मथुरा : युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लगाए आरोप
जब ग्रामीणों को भनक लगी तो वह आक्रोशित हो गए तथा पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप भी लगाने लगे वही कुछ आक्रोशित लोगों ने बाईपास पर जाम लगाने की प्लानिंग बना ली
मामला गोवर्धन थाने के अंतर्गत सकरवा गांव का है जहां मनीष नामक एक युवक जोकि 4 दिन पूर्व सुबह दौड़ लगाने के लिए अपने घर से पास में बने बाईपास रोड पर गया था वही एक बाइक सवार जो कि अपने कानों में मोबाइल के हेडफोन लगाकर गाना सुनते हुए तेज स्पीड में अपनी बाइक को चलाते हुए आया तथा मनीष मैं बाइक से जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया |
बाइक सवार बाइक को लेकर भागने में कामयाब रहा इसकी सूचना जब ग्रामीण एवं परिजनों को मिली तो वह मनीष को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे यहां मनीष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई कल ग्रामीणों द्वारा बाइक सवार के खिलाफ थाना गोवर्धन में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया मगर पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर बाद में छोड़ दिया |
इस मामले की जब ग्रामीणों को भनक लगी तो वह आक्रोशित हो गए तथा पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप भी लगाने लगे वही कुछ आक्रोशित लोगों ने बाईपास पर जाम लगाने की प्लानिंग बना ली |
युवक के शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर बाईपास की ओर चल दिए वही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाख प्रयास करने के बावजूद भी परिजन एवं ग्रामीण नहीं माने तत्पश्चात मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने ग्रामीणों को एवं परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी |
इस बात से ग्रामीण संतुष्ट हो गए तथा सबको ट्रैक्टर ट्रॉली से नीचे उतारकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए पुलिस की मौजूदगी में मनीष का अंतिम संस्कार किया गया |
रिपोर्ट- योगेश भारद्वाज
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :