सुल्तानपुर : घर के अंदर सो रहे मां-बेटे की जलकर दर्दनाक मौत

खबर सुल्तानपुर से हैं जहाँ आज धनपतगंज थाना क्षेत्र के सुखबहरी गांव के एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।

खबर सुल्तानपुर से हैं जहाँ आज धनपतगंज थाना क्षेत्र के सुखबहरी गांव के एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई,आग लगने से घर के कमरे में सो रहे मां-बेटे की जलकर मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आग लगने के कारणो का पता लगाना शुरु कर दिया है़।

बताते चले कि पूरा मामला धनपतगंज थाना क्षेत्र के सुखबहरी गांव की है़। जहाँ गांव के निवासी स्व. कन्हैयालाल के घर पर पत्नी शुभ्राता (50)वर्ष और बेटा सूरज (25)वर्ष रहते थे। रोज की तरह दोनो मां बेटे बीती रात खाना खाकर कमरे में सोने के लिए लेट गए लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये उनके जिंदगी की आखरी रात होगी। आज तड़के सुबह एकाएक उनके घर में शॉट सर्किट से आग लग गई,आग लगने से घर के अंदर धमाका हुआ तो आस पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो सभी उधर दौड़े।

तो वही जब तक लोग और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक काफी देर हो चुकी थी। घर के अंदर मां-बेटे की जलकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गहनता से जाँच पड़ताल शुरु कर दी है़। तो वही ग्रामीणों के अनुसार मृतका के पति कन्हई प्रसाद की 3 महीने पूर्व कोरोना के चलते मौत हो चुकी थी। मृतका का बड़ा बेटा दीपक चंडीगढ़ में रहता है जबकि एक बेटा सोनू जिसकी दिमागी हालत ठीक न होने की वजह से घर पर ही रहता है। घटना के वक्त सोनू बाहर बरामदे में सोया हुआ था जिससे वह हादसे का शिकार होने से बच गया। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और मातम छाया हुआ है।

Report–Santosh Pandey

Related Articles

Back to top button