नड्डा के आने के बाद बीजेपी में हो रहे लगातार बदलाव- शिवसेना
शिवसेना ने अपने मुख्यपत्र सामना के जरिए एक बार फिर बीजेपी और प्रधानमंत्री पर तंज कसा है. सामना में प्रकाशित संपादकीय में लिखा गया है कि जेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से पार्टी में लगातार बदलाव हो रहे हैं।
शिवसेना ने अपने मुख्यपत्र सामना के जरिए एक बार फिर बीजेपी और प्रधानमंत्री पर तंज कसा है. सामना में प्रकाशित संपादकीय में लिखा गया है कि जेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से पार्टी में लगातार बदलाव हो रहे हैं और ये सिलसिला अभी तक रुका नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी के मन में जो है, वो जेपी नड्डा के जरिए करवाया जा रहा है.
इस संपादकीय में आगे लिखा गया है कि ‘भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर नड्डा के आने के बाद से पार्टी में लगातार बदलाव हो रहे हैं। नड्डा के ही जरिए उत्तराखंड व कर्नाटक के मुख्यमंत्री बदले गए। गुजरात के मुख्यमंत्री भी एक झटके में बदल दिए गए। वहां तो पूरा मंत्रिमंडल का नवीनीकरण कर दिया गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहली बार ही विधायक बनने वाले नेता हैं, परंतु अब मोदी-नड्डा ने ऐसा झटका दिया है कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। रूपाणी के मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों को मोदी व नड्डा ने घर बैठा दिया है।’
प्रधानमंत्री मोदी को लेकर सामना ने लिखा कि मोदी है तो मुमकिन है। लेख में कहा गया है, ‘विधानसभा चुनाव में इस असंतोष का झटका लगेगा और गुजरात में भाजपा की फजीहत होगी इसका अनुमान लगने पर ही पहले रूपाणी को उनके पूरे मंत्रिमंडल के साथ घर भेज दिया, परंतु नेतृत्व को पूरी तरह बदलते समय पाटीदार समाज के नेता नितिन पटेल को भी हटा दिया।
नए मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री पटेल के साथ 14 मंत्री पाटीदार समाज व ओबीसी समाज के हैं। यह साहस का काम होगा, फिर भी अपनी पार्टी में ऐसा साहसी कदम मोदी ही उठा सकते हैं। मोदी अब 70 साल के हो गए हैं। इसलिए उनके कदम अधिक दमदार ढंग से बढ़ रहे हैं और रास्ते के कांटे वे खुद ही साफ कर रहे हैं।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :