Coronavirus: इन शर्तों के साथ लखनऊ में फिर लॉकडाउन लगाने की तैयारी में सरकार !
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिसे देखते हुए सरकार राजधानी में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है, कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए कुछ पांबदियों के साथ राजधानी लखनऊ को लॉकडाउन किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के 31156 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अकेले लखनऊ में 1192 केस हैं। जिसमें 707 लोग रिकवर्ड तो 22 की मौत हो चुकी है। इन पाबंदियों के साथ लखनऊ में लॉकडाउन लगाने की तैयारी।
स्थिति पर नियंत्रण के लिए अनलॉक-2 में प्रशासन सख्ती की तैयारी में।
सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित होगी।
बाजारों में ऑड-ईवन फार्मूला फिर से लागू करके भीड़ कम की जाएगी।
रेस्टोरेंट और फूड स्टॉल पर सर्व करने पर भी दोबारा लगेगी पाबंदी।
सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह खड़े होने वालों का काटा जाएगा चालान।
रात दस बजे के बाद केवल आवश्यक कार्य से ही निकल पाएंगे बाहर।
बिना मास्क और थूकने वालों पर मौके पर ही लगेगा जुर्माना।
मंडियों की स्थिति खराब, यहां लागू की जा सकती है पुरानी व्यवस्था।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया राजधानी में जिस तरह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार है, उसे रोकने के लिए कुछ पाबंदियां बेहद जरूरी हैं। सरकारी और निजी कार्यालयों में पचास प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कराई जाएगी। प्रमुख बाजारों में ऑड-ईवन का फार्मूला फिर से लागू किया जा सकता है ताकि अधिक भीड़ न हो। मंडियों में भी पुरानी व्यवस्था लागू की जा सकती है। रेस्टोरेंट और फूड स्टॉल पर केवल डिलीवरी की सुविधा होगी। किसी को भी कहीं पर खड़े होकर खाने की इजाजत नहीं होगी। रात दस बजे के बाद सड़कों पर अनावश्यक घूमने वालों पर भी सख्ती होगी। इसके अलावा जो लोग बिना मास्क लगाकर या फिर थूकते दिखेंगे उनका चालान किया जाएगा।
देखें वीडियो
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :