कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को हुआ एक साल, अकाली दल माना रही ब्लैक फ्राइडे

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को एक साल पूरा हो गया है और शिरोमणि अकाली दल आज ब्लैक फ्राइडे मनाते हुए राजधानी में विरोध मार्च निकाल रहा है

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को एक साल पूरा हो गया है और शिरोमणि अकाली दल आज ब्लैक फ्राइडे मनाते हुए राजधानी में विरोध मार्च निकाल रहा है। शिरोमणि अकाली दल का विरोध मार्च दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज से शुरू होकर संसद तक जाएगा। हालांकि दिल्ली पुलिस ने विरोध मार्च को इजाजत नहीं दी है और नई दिल्ली जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।

दिल्‍ली पुलिस द्वारा कई रोड बंद करने से नाराज शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल ने कहा कि हमारे लोगों को रास्ते में रोका जा रहा है. सरकार हमारे पीसफुल प्रोटेस्ट को रोकना चाह रही है. इसके अलावा उन्‍होंने चेतावानी भरे अंदाज में कहा कि यह प्रोटेस्ट होकर रहेगा. वैसे इस वक्‍त दिल्ली स्थित रकाबगंज गुरुद्वारा के बाहर काफी संख्या में अकाली दल से जुड़े लोग इकठ्ठा हैं. इस वजह से संसद भवन के ठीक पीछे वाली लोकेशन पर सीआरपीएफ और आरएएफ के जवानों सहित दिल्ली पुलिस के काफी जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा दिल्‍ली पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर भी सुरक्षा चाक चौबंद की है.

आपको बता दें कि मोदी सरकार द्वारा संसद में पिछले साल पारित किए गए तीन कृषि कानूनों में किसान उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक, 2020 और मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा विधेयक, 2020 का किसान समझौता शामिल हैं। किसान संगठन और विपक्षी दल इन कानूनों को किसानों के लिए नुकसानदेह बता रहे हैं। वे चाहते हैं कि, ये कानून लागू न हों।

Related Articles

Back to top button