राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को “युवा-बचाओ देश-बचाओ” के तौर पर मनाया

राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के तत्वावधान में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस को "युवा-बचाओ देश-बचाओ" कार्यक्रम के रूप में जीपीओ पार्क हजरतगंज सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा के समक्ष लखनऊ में केक काटकर मनाया गया।

राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के तत्वावधान में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस को “युवा-बचाओ देश-बचाओ” कार्यक्रम के रूप में जीपीओ पार्क हजरतगंज सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा के समक्ष लखनऊ में केक काटकर मनाया गया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने कहा कि सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद ,स्वामी विवेकानंद, जयप्रकाश नारायण जैसे महापुरुषों के देश में अभी भी युवाओं की भूमिका,भागीदारी,अधिकार,संरक्षण,संवर्धन को लेकर कोई ठोस कार्य योजना नहीं बन पाई है।

मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रति गहरी आस्था व विश्वास के साथ देश एवं प्रदेश के नौजवानों ने भारी बहुमत से दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का कार्य किया, फिर भी वर्तमान में भी नौजवानों की भूमिका व भागीदारी महज वोट बैंक और प्रचार तंत्र तक ही सीमित रह गई है जबकि विभिन्न जाति-धर्म के नाम पर आयोग का गठन किया गया लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक युवाओं की कोई अपनी ठोस नीति नहीं है, न ही राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं का कोई आयोग बन पाया,ना ही पढ़े- लिखे शिक्षित व कुशल बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय रोजगार गारंटी जैसी कोई ठोस कार्ययोजना बन पाई है।

Prime Minister

लिहाजा मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर देश के 65 प्रतिशत की आबादी के नौजवानों के तरफ से शुभकामनाएं देते हुए “युवा-बचाओ देश-बचाओ” कार्यक्रम के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी का ध्यान नौजवानों बेरोजगारों के तरफ आकृष्ट कराते हुए पुनः खुला पत्र प्रेषित कर राष्ट्रीय स्तर पर युवा आधारित नीति के तहत राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन,माध्यमिक अथवा हाईस्कूल की पढ़ाई के बाद रोजगार आधारित नीति के तहत योग्यता व कुशलता के आधार पर राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार अथवा रोजगार मिलने तक बेरोजगारी भत्ता तथा परिवार में कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी के प्रबंध के साथ-साथ बेरोजगारों की प्रतियोगी परीक्षाएं निशुल्क व सरकारी संस्थाओं में आउटसोर्सिंग प्रथा समाप्त तथा सरकारी संस्थाओं के निजीकरण पर तत्काल रोक लगाने से सशक्त -भारत, समृद्ध-भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के कार्ययोजना के माध्यम से सामाजिक,शैक्षिक,आर्थिक, राजनैतिक चुनौतियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री जी से राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के माध्यम से अनुरोध किया जा रहा है।

 

इस मौके पर शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने कहा कि राजनीतिक दलों के नकारात्मक और दिशाहीन राजनीति के चलते समय रहते यदि वर्तमान व आने वाली पीढ़ियों के लिए विस्तृत कार्य योजना नहीं बनी तो भविष्य में बहुत बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button