प्रधानमंत्री माना रहे आज अपना 71वां जन्मदिन,तमाम नेताओं ने दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडु, गृह मत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, समेत कई दिग्गजों ने पीएम को जन्मदिन की बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. देशभर के तमाम नेता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडु, गृह मत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, समेत कई दिग्गजों ने पीएम को जन्मदिन की बधाई दी है…वहीं पीएम मोदी के धुर राजनीतिक विरोधी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “Happy birthday, Modi ji.”

पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर एक ओर भाजपा आज से अगले 20 दिनों तक सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी। जबकि दूसरी ओर यूथ कांग्रेस ‘बेरोजगारी दिवस’ मनाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज सरकार की ओर से दो करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का भी लक्ष्य रखा गया है।

आपको बता दें 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी के ‘‘जन सेवा के दो दशक’’ पूरे हो रहे हैं, लिहाजा भाजपा की ओर से 20 दिन का ‘सेवा और समर्पण’ अभियान चलाया जाएगा। मोदी के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए 7 अक्टूबर को 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इसी कारण ये 20 दिनों तक कार्यक्रम चलेगा। 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब से मोदी लगातार संवैधानिक पद पर बने हुए हैं। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आज भाजपा कार्यकर्ता देश भर में एक विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीके के लिए प्रेरित करेंगे ताकि एक दिन में टीकाकरण के सभी पुराने रिकार्ड पीछे छूट जाएं। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देश भर के पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता टीकाकरण में लोगों की सहायता करेंगे।

दूसरी ओर कांग्रेस की युवा इकाई शुक्रवार को पीएम मोदी के जन्म दिन के मौक़े पर ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ मनाएगी। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ के तहत देश भर में संगठन द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि मोदी सरकार 2 करोड़ रोजगार हर साल देने के बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई थी, लेकिन आज केंद्र सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह मौन है। देश में एक वर्ष में बेरोजगारी दर 2.4 फीसदी से बढ़कर 10.3 फीसदी हो गई है। सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है।

Related Articles

Back to top button