कानपुर : जर्जर भवनों के अंदर टपकते पानी में खाकी वर्दी कर रही काम, 36 घंटो से लगातार हो रही बारिश

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की चेतवानी खाली कर दें पुराने जर्जर मकान, सुरक्षित जगह पर चले जाएं बाशिन्दे।

कानपुर के बादशाही नाका थाने के हालात बद से बदतर दिख रहे हैं। इस जर्जर भवन की खबरें कई बार चल चुकी हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी नहीं चेते। लगातार हो रही बारिश ने दूसरे को सचेत करने वाले खुद असुरक्षा के साये में रहते है।

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की चेतावनी

पिछले 36 घंटो से लगातार हो रही बारिश से आशियाने गिरने लगे है। मौसम विभाग ने एलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । जर्जर मकानों को लेकर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने चेतावनी जारी कर पुराने जर्जर मकानो को खालीकर सुरक्षित जगह पर चले जाने को कहा है।

बड़ी बात यह है की जर्जर मकानों को खाली करवाने व लोगों को अलर्ट रहने के लिए पुलिस गाड़ियों से एनाउंस कर रही है। जबकि खुद खाकी वर्दी जर्जर भवनों के अंदर टपकते पानी में काम कर रही है ।

दहशत में नौकरी

दहशत के साये में नौकरी करने को मजबूर पुलिसकर्मी जर्जर बिल्डिंग में टपकते पानी में पन्नी डालकर काम करते दिखे। वही पुलिस कर्मी ही लोगों को चेतावनी दे रहे की जर्जर मकान छोड़ दें।कानपुर के बादशाही नाका थाने के हालात बद से बदतर दिख रहे हैं। इस जर्जर भवन की खबरें कई बार चल चुकी हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी नहीं चेते। लगातार हो रही बारिश ने दूसरे को सचेत करने वाले खुद असुरक्षा के साये में रहते है।

Related Articles

Back to top button