यूपी में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारी बारिश के मद्देनजर राज्य भर के सभी स्कूल और कॉलेज अगले दो दिन के लिए बंद रहेंगे। ये आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किया गया।

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बुधवार की रात से लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है। लगातार बारिश के चलते राजधानी लखनऊ की ज्यादातर सड़कें जलमग्न हो गई हैं। शहर में हर तरफ जलजभराव की स्थिति है। वहीं प्रदेश के अन्‍य जिलों में भारी बारिश होने के कारण स्थिति गंभीर हो चुकी है। प्रदेश भर में हुई बारिश और अगले 24 घंटे तक बारिश होने के मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए अलर्ट के चलते 17 और 18 सितंबर को प्रदेश के सभी स्‍कूल कालेज बंद रखने का आदेश प्रदेश सरकार ने जारी किया है।

गुरुवार की शाम जारी किए गए आदेश के अनुसार भारी बारिश के मद्देनजर राज्य भर के सभी स्कूल और कॉलेज अगले दो दिन के लिए बंद रहेंगे। ये आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किया गया। पहले एक दिन स्‍कूल बंद करने का आदेश दिया था इसके बाद मौसम विभाग के रेड अलर्ट जारी करने के बाद दो दिन तक सभी स्‍कूल और कालेज बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें बुधवार रात से ही यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. कुछ जिले तो ऐसे भी रहे जहां पर 100 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इसमें रायबरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर,अयोध्या शामिल हैं. वहीं कई दूसरे जिलों में भी भारी बारिश ने सड़कों पर ऐसा जलभराव कर दिया कि रास्ते बंद पड़े हैं और लोगों को अपने घर से बाहर निकलना भी मुश्किल साबित हो रहा है. मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को भी राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

साथ ही अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई, जिसकी वजह से सड़कों, गलियों, मोहल्लों व घरों में पानी भर गया. राजधानी लखनऊ में तो बारिश से बुरा हाल नजर आया. बारिश का पानी घरों के अंदर भर जाने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. तेज बारिश में होने के कारण कई पेड़ रास्तों में टूट कर गिर पड़े. जिससे यातायात काफी देर तक बाधित रहा. विद्युत आपूर्ति भी काफी देर के लिए ठप करनी पड़ी.

Related Articles

Back to top button