सुलतानपुर : कुदरत के कहर से कहीं मरी लड़कियां, तो कहीं लोगों के घर तक जलभराव

खबर सुलतानपुर से है जहाँ लगातार मुश्लाधार बारिश से कोहराम मचा हुआ है,कुदरत का कहर इस कदर बरपा है की दुकान से सामान लेने जा रही मासूम सगी बहनों पर गिरी दीवार हादसे में छोटी बहन की गई जान बड़ी का चल रहा इलाज, सांत्वना देने पहुंचे एसडीएम मदद का दिलाया आश्वाशन कहाँ भरोसा रखें।

खबर सुलतानपुर से है जहाँ लगातार मुश्लाधार बारिश से कोहराम मचा हुआ है,कुदरत का कहर इस कदर बरपा है की दुकान से सामान लेने जा रही मासूम सगी बहनों पर गिरी दीवार हादसे में छोटी बहन की गई जान बड़ी का चल रहा इलाज, सांत्वना देने पहुंचे एसडीएम मदद का दिलाया आश्वाशन कहाँ भरोसा रखें।

बताते चले कि पूरा मामला गुरुवार के दिन का है जहाँ बंगाल से उठे चक्रवात ने अपने का चक्र चलाते हुए आज का दिन अपने नाम कर लिया ! सूबे के कई इलाको में जनहानि के मामले प्रकाश में आए। इस बीच गुरुवार शाम सुलतानपुर के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में कच्ची दीवार गिरने से दो सगी मासूम बहने मलबे में दब गई। छोटी बहन की जहां कुदरत इस कहर से मौत हो गई है़ तो वहीं बड़ी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

तो वही गोसाईगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर छतौना गांव निवासी संतराम की दो बेटियां गुंजन 5 वर्ष और अंशू 11 वर्ष गुरुवार दिन में करीब ढाई बजे गांव स्थित किराने की दुकान पर सामान लेने जा रही थी। रास्ते में अचानक दोनों के ऊपर बाबूराम तिवारी के कच्चे गारे से जुड़ाई की गई ईंट की दीवार भरभरा कर दोनों के ऊपर गिर पड़ी।तेज आवाज सुनकर लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे।दोनों बहनों को मलबे के नीचे दबा देखकर लोग हल्ला गुहार मचाने लगे। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बहनों को निकालकर सीएचसी जयसिंहपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गुंजन को मृत घोषित कर दिया। तो वही बड़ी बहन अंशू का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सीएचसी के चिकित्सकों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। साथ ही साथ घटना की जानकारी पाकर एसडीएम जयसिंहपुर राम अवतार और हल्का लेखपाल देवमणि ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। एसडीएम राम अवतार ने बताया कि शासन स्तर से मिलने वाली समस्त मदद परिजनों को दिलाई जाएगी।

बताते चलें कि वहीं दूसरी तरफ इस मूसलाधार बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों के गाँव, गली, मोहल्ले में जलभराव की स्थिति बेक़ाबू होती नजर आ रही है। लोग काफ़ी परेशान हैं और शासन प्रशासन की तरफ से अभी तक इन सभी लोगों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।

Report-Santosh Pandey

 

Related Articles

Back to top button