सिद्धू ने सुखबीर बादल पर लगाया आरोप, अकाली दाल को बताया किसान आंदोलन का जिम्मेदार
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस की जहां पर उन्होंने कई बड़ी बातें कही और कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के लिए अकाली दाल को जिम्मेदार बताया।
पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कृषि कानूनों के लिए सीधे तौर पर अकाली दल को जिम्मेदार बताया। सिद्धू ने कहा कि जिस समय कृषि कानून लागू किये गए थे उस समय अकाली दल एनडीए का हिस्सा थी। सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस एमएसपी, मंडी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सार्वजनिक वितरण प्रणाली लेकर आई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सुखबीर बादल ने सर्वदलीय बैठक से अपना नाम वापस ले लिया था जिसमें कृषि कानूनों पर प्रस्ताव पारित किया गया था। लेकिन बैठक के मिनट्स के मुताबिक उन्होंने अध्यादेशों का समर्थन किया था और इसे किसान हितैषी बताया था.
सिद्धू ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की बीजेपी जबरदस्ती किसानों पर कृषि कानून जबरदस्ती थोप रही है सरकार को इस विषय पर किसानों की मांगों को मानना चाहिए। उन्होंने आगे कहा की बीजेपी ये कानून लेकर देश के बाजारों को दो टुकड़े में बाट रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अपने ट्वविटर हैंडल्स से ट्वीट कर के सिद्धू ने कई बार सरक़ार से सवाल पूछे है और उनको निंदा भी की है। सिद्धू ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की योजना पंजाब के एपीएमसी सिस्टम को बर्बाद करने की है. उन्होंने केंद्र के राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण 2012-13 का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि देश में 24 प्रतिशत खेती अनुबंध के आधार पर की जाती है। ये अनुबंध अलिखित और मौखिक हैं, इनका कोई लिखित रिकॉर्ड नहीं है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :