कानपुर में संचालित वाहन पार्किंग को किया गया निरस्त

मानकों के तहत मोतीझील के कारगिल पार्क में बनी स्मार्ट पार्किंग को शुरू कर दिया गया, स्मार्ट पार्किंग का मंडल आयुक्त डॉ राजशेखर और नगर आयुक्त शिवशरण ने निरीक्षण किया

शासन के आदेश के बाद कानपुर शहर में संचालित हो रही वाहन पार्किंगो को निरस्त कर दिया गया था। 40 में से सिर्फ अटल घाट और नगर निगम की पार्किंग चल रही थी।

अब मानकों के तहत मोतीझील के कारगिल पार्क में बनी स्मार्ट पार्किंग को शुरू कर दिया गया है। स्मार्ट पार्किंग का मंडल आयुक्त डॉ राजशेखर और नगर आयुक्त शिवशरण ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त ने बताया कि पार्किंग में 3 सौ से 4 सौ छोटे बड़े वाहनों के खड़े करने की व्यवस्था है।

स्मार्ट मशीन से बिलिंग होगी और नगर निगम में बने आई ट्रिपल सी कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। वाहनों के आने,जाने और रुकने पर डाटा सेफ किया जाएगा। साथ ही जल्द शहर के अन्य स्थानों पर स्मार्ट पार्किंग शुरू होने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button