चंदौली : योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर कृषि विज्ञान केंद्र ने लगायी प्रदर्शनी
जिसमें केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा किए गए विशेष कार्यों को दिखाया गया है
प्रदेश की योगी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष में विधान सभा चुनाव को देखते हुए सरकार द्वारा किए गए कामों को दर्शाने के लिए सूचना विभाग चंदौली द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र में प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा विधायक सुशील सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि साढ़े चार साल में योगी सरकार में चार लाख से अधिक युवकों को सरकारी नौकरियां दी है। विधायक ने कहा योगी सरकार ने काम किया है तो जनता को दिखाना भी जरूरी।
दरअसल कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली परिसर में सूचना विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा किए गए विशेष कार्यों को दिखाया गया है। इस प्रदर्शनी में पोस्टर और फोटो के माध्यम से किए गए कार्यों को दर्शाया गया है।
जिसमें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, श्री राम मंदिर अयोध्या, विंध्याचल कॉरिडोर सहित तमाम बड़े कामों और सरकारी योजनाओं को पोस्टर और चित्र के माध्यम से जनता को दिखाने का प्रयास किया गया है। यही नहीं कोविड महामारी में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कामों और वैक्सीनेशन को भी प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है । प्रदर्शनी का उद्घाटन करने सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह और जिला अधिकारी संजीव सिंह कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे। फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस दौरान विधायक सुशील सिंह,जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण सहित तमाम अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और वहां मौजूद लोगों को सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी ।
रिपोर्ट – राम कुमार जायसवाल
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :