14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए है दिल्ली से गिरफ्तार 6 आतंकी, कई शहरों में ब्लास्ट की थी साजिश
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के मॉड्यूल का ख़ुलासा करते हुए यूपी एटीएस ने 3 संदिग्धों को मंगलवार को गिरफ़्तार कर लिया था जिसके बाद गिरफ्तार किए गए छह आतंकियों में से चार को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
दिल्ली पुलिस ने देश की राजधानी दिल्ली में 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल यूनिट ने पाकिस्तान द्वारा संचालित पाकिस्तान टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.
इन गिरफ्तार आतंकियों को दिल्ली की एक अदालत ने 14 दिन के लिए गिरफ्तार आतंकियों की स्पेशल सेल की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है. कड़ी सुरक्षा के बीच आतंकियों को कोर्ट में पेश किया गया। गिरफ्तार किए गए छह आतंकियों में से चार आतंकी जान मोहम्मद शेख, ओसामा, मूलचंद और मोहम्मद मुशीर को अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया गया है. अन्य दो आतंकियों को दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यूपी में भी एटीऐस टीम की छापेमारी-
तो वहीं इन आतंकियों में से 3 यूपी से गिरफ्तार किये गए है। यूपी एटीएस ने लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में एक साथ छापेमारी कर 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. प्रयागराज में ATS की टीम ने आईईडी विस्फोटक भी बरामद किया गया है, जिसके बाद उसे बॉम्ब स्क्वाट की टीम निष्क्रिय किया । गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
यूपी में लखनऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और रायबरेली में छापेमारी कर 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. आलमबाग, लखनऊ से मोहम्मद आमिर, करेली से जीशान, प्रयागराज और रायबरेली से लाला उर्फ मूलचंद। सभी को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। उसके बाद उनसे गहराई से पूछताछ की जाएगी और पूरे मॉड्यूल का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट और यूपी ATS के जॉइंट ऑपरेशन में कुल छह आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट मिला था कि भारत के कुछ शहरों में आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर इसका पर्दाफाश किया.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :