बड़ी खबर- कानपुर हत्याकांड: मोस्ट वांटेड विकास दुबे उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर से गिरफ्तार
लखनऊ. कानपुर हत्याकांड मामले की अब तक की सबसे बड़ी खबर आई है। कानपुर हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहे हिस्ट्री शीटर विकास दुबे मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर से गिरफ्तार हो गया है। यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है कि वह गिरफ्तार हो चुका है।
बताया जा रहा है, महाकाल मंदिर थाने में विकास दुबे ने सरेंडर किया है। फिलहाल उज्जैन के फ्रीगंज थाने से उसे किसी गुमनाम स्थान पर ले जाया गया है। अब यूपी पुलिस की एक टीम भी उज्जैन रवाना हो चुकी है। बता दें कि बुधवार को वह फरीदाबाद में देखा गया था, लेकिन वह कैसे उज्जैन पहुंचा, इस बात की पूछताछ की जा रही है।
सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हिस्ट्री शीटर विकास दुबे महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था। लेकिन मंदिर के बाबा ने दर्शन करने से मना करते हुए मंदिर परिसर से बाहर निकाल दिया। बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर परिसर में पहुंच कर यह शख्स चिल्ला-चिल्ला कर ख़ुद को विकास दुबे बता रहा था। उसे फौरन मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड ने पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।
आपको बता दें, मंगलवार रात को पुलिस को विकास दुबे के फरीदाबाद के एक होटल में होने की सूचना मिली थी। वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही विकास दुबे फरार हो गया था। बुधवार को फरीदाबाद और एनसीआर में लोकेशन मिलने के बाद आखिर वह उज्जैन कैसे पहुंचा यह बड़ा सवाल है। हालांकि, अब उज्जैन पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यूपी पुलिस के पहुंचते ही उसकी ट्रांजिट रिमांड की कार्रवाई की जाएगी। उम्मीद है थोड़ी देर में ही उज्जैन पुलिस इसका खुलासा करेगी कि वह यहां कैसे पहुंचा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :