लखनऊ : राजधानी का हज हाउस बनेगा कोविड केयर सेंटर, एक हजार बिस्तरों की होगी व्यवस्था
राजधानी का हज हाउस बनेगा कोविड केयर सेंटर, एक हजार बिस्तरों की होगी व्यवस्था
लखनऊ के जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि राजधानी स्थित हज हाउस को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया जाए और वहां करीब एक हजार बिस्तरों की व्यवस्था की जाए। राजधानी के सरोजिनी नगर स्थित हज हाउस वह भवन है जहां हज यात्रा पर जाने से पहले यात्री के रहने, भोजन आदि की व्यवस्था की जाती है। चूंकि इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हज यात्रा स्थगित कर दी गई है, इसलिए इसे कोविड केयर सेंटर में बदला जा रहा है।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बुधवार को हज हाउस का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को कोविड-19 हेतु ‘मेडिकल एण्ड हेल्थ केयर सेंटरÓ के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने जिले में बिना लक्षण वाले कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के जोनल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अगले दो दिन में पूरे परिसर को स्वच्छ और संक्रमण मुक्त कर दिया जाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :