कानपुर : सड़क खुदाई पर पार्षद नाराज़

उक्त कंपनी द्वारा मानक के विपरीत खुदाई कर सड़कों व गलियों की स्थिति नरकी कर दी गई है | खुदाई से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है | लोग सड़कों पर पैदल चलने के लिए तरस रहे हैं |

कानपुर शहर में भूमिगत लाइने बिछाने के लिए लगी कंपनियां |  जगह-जगह खुदाई करके सड़कों का सीना छलनी कर रही हैं |

खुद रही सड़कों का कोई पुरसा हाल नहीं है | वार्ड नंबर 107 चमनगंज जो कि जोन एक में आता है | वहां पर बिजली का तार डाले जाने का कार्य के ई आई कंपनी द्वारा किया जा रहा है | उक्त कंपनी द्वारा मानक के विपरीत खुदाई कर सड़कों व गलियों की स्थिति नरकी कर दी गई है |

खुदाई से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है | लोग सड़कों पर पैदल चलने के लिए तरस रहे हैं | दोपहर में हुई थोड़ी सी बारिश से हीं क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी। नगर निगम सदन और कार्यकारिणी में क्षेत्रीय चमनगंज के वार्ड 107 के पार्षद राशिद महमूद उर्फ शिब्बू अंसारी ने इस संदर्भ में अपनी आवाज बुलंद की परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई |

अब हालात यह हैं की क्षेत्र की जनता उनके ऊपर आरोपों की बौछार कर रही है | क्षेत्रीय पार्षद राशिद महमूद ने बताया कि कंपनी द्वारा की गई खुदाई का नक्शे से मिलान किया जाए तो जो रोड कटिंग की परमिशन मिली है ,उससे अलग है जगह-जगह सड़कों पर बिजली के खंभे बक्से लगाए जा रहे हैं , जिसके कारण सड़क पर अतिक्रमण जैसी समस्या खड़ी हो गई है |

पानी व सीवर की लाइन है| इस खुदाई के चलते टूट गई हैं | जल निगम भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है | क्षेत्रीय पार्षद राशिद महमूद उर्फ शिब्बू अंसारी ने कहा की भूमिगत डाली जा रही बिजली की लाइनों का कार्य गुणवत्ता विहीन व मानक के विपरीत है | इससे आम जनता के जीवन पर कभी भी संकट उत्पन्न हो सकता है

|

रिपोर्ट: नीरज तिवारी

 

Related Articles

Back to top button