अमेठी : नल का पाइप निकालते समय बड़ा हादसा, 5 लोग झुलसे एक की हालत गंभीर

नल ठीक कराते समय हाईवोल्टेज तार में जा लगी लोहे की पाइप, डॉक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर किया

उत्तर प्रदेश के अमेठी में आज नल का पाइप निकालते समय बड़ा हादसा (accident) दर पेश आया। पाइप में हाईवोल्टेज करंट उतरने से पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पुन्नुपुर की है़। जानकारी के अनुसार पीने का पानी नही आने पर यहां नल ठीक हो रहा था। इसी समय नल बनवाते समय लोहे की पाइप हाईवोल्टेज वाले नंगे तार से जा टकराई। इस पाइप को पांच लोगों ने पकड़ रखा था और ये सभी करंट की चपेट में आने से झुलस उठे।

वहां मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर झुलसे हुए सभी लोगों को सीएचसी संग्रामपुर पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें गौरीगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है़ कि हादसे में ग्राम सभा पुन्नुपुर निवासी अमन सिंह (18) पुत्र अशोक सिंह, सागर सिंह (16) पुत्र केश सिंह, शिवानी सिंह (15) पुत्री केश सिंह, विमल (25) पुत्र माताफेर और अशोक यादव (30) पुत्र राजाराम झुलसे हैं। इन सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है़। इसमें से एक की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया है़।

परिजन

रिपोर्ट – हंसराज सिंह

 

Related Articles

Back to top button