उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 403 सीटों उम्मीदवार उतारेगी शिवसेना

शिवसेना भी उत्तर प्रदेश के विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में पूरी ताकत से उतरने को तैयार है. शिवसेना ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।

अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इनके लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली हैं. इन पांचों राज्यों में उत्तर प्रदेश सबसे अहम है. इस बार शिवसेना भी उत्तर प्रदेश के विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में पूरी ताकत से उतरने को तैयार है. शिवसेना ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।

पार्टी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा,’शिवसेना प्रदेश की आवाज बन जनता के बीच जायेगी, शिवसेना सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारकर बीजेपी को सबक सिखाएगी।’ पार्टी ने अभी तक किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं किया है, लेकिन गठबंधन की संभावना का संकेत दिया है। ना केवल शिवसेना योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के नेतृत्व के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतार रही है, बल्कि बीजेपी पर खासी आक्रामक भी दिखाई दे रही है.

बीजेपी पर किया जमकर हमला-

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शिवसेना ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह से फेल हुई है. राज्य में लगातार महिलाएं असुरक्षित होती गई हैं. ‘प्रदेश में जंगल राज है। चिकित्सा व्यवस्था का बुरा हाल है। स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी स्कूलों में 15 फीसदी फीस माफ नहीं हुई। बेरोजगारी और महंगाई का अंबार है। नौजवान पलायन कर रहे हैं। किसानों, ब्राह्मणों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। शिवसेना प्रदेश की आवाज बन जनता के बीच जाएगी और सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर बीजेपी को सबक सिखाएगी।’

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकते हैं। 2017 के चुनाव में भाजपा ने 403 में से 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी। सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। सपा ने 47, जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर ही सिमट गई थी। मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी।

Related Articles

Back to top button