स्किल्ड वर्कर्स और आम लोगों को बड़ा तोहफा देने वाली है योगी सरकार
योगी सरकार कुशल कामगारों के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सरकार स्किल्ड वर्कर्स और आम लोगों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है .
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही स्किल्ड वर्कर्स और आम लोगों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. योगी सरकार कुशल कामगारों के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सरकार स्किल्ड वर्कर्स को रोजगार देने के लिए करीब एक लाख लोगों को निशुल्क टैबलेट देने जा रही है. जिसके लिए कामगारों को कौशल विकास मिशन के तहत तैयार किए गए वेबपोर्टल पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके साथ वर्कर्स इस पोर्टल के जरिए रोजगार के लिए भी आवेदन कर सकते है.
वर्कर्स को रोजगार कौशल विकास मिशन के तहत बनाए गए सेवा मित्र वेब पोर्टल के साथ ही ऐप और कॉल सेंटर 155330 के माध्यम से भी सेवाए दी जा रही है.
इस वेब पोर्टल के माध्यम से स्किल्ड वर्कर्स आसानी से रोजमर्रा की सेवाओं के बारे में जान सकते हैं. साथ ही यहां से उन्हें रोजगार भी मिल रहा है. इतना ही नहीं जो वर्कर यहां पर आवेदन कर रहे है, उन्हें ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी. जिससे वह और भी बेहतर कार्य कर सके. इस ऐप के जरिए बढ़ई, बिजली मिस्त्री व प्लंबर आदि की सेवाएं घर बैठे आसानी से ले सकते हैं.
50 सीटर काल सेंटर भी तैयार किया गया है। आपको बता दें कि 25 जिलों में सेवा मित्र पोर्टल की मदद से लोगों को सेवाएं दिलाई जा रही हैं। इसमें लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, जालौन, कानपुर झांसी, कानपुर देहात, ललितपुर, मथुरा, मेरठ, मीरजापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सहारनपुर, उन्नाव व वाराणसी शामिल हैं। जल्द बाकी सभी जिलों में यह सेवा शुरू की जाएगी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :