करनाल किसान आंदोलन: एसडीएम आयुष सिन्हा की छुट्टी तय ?

सूत्रों के अनुसार साढ़े 9 बजे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और करनाल डीसी निशांत यादव संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. लेकिन अब प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में होगी

हरियाणा के करनाल में सचिवालय के बाहर किसानों के धरने का आज पांचवां दिन है. खबरों की माने तो किसानों और सरकार के बीच गतिरोध खत्म हो गया है. दोनों पक्षों ने मिलकर समाधान निकाल लिया है. सूत्रों के अनुसार साढ़े 9 बजे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और करनाल डीसी निशांत यादव संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. लेकिन अब प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में होगी.

किसान नेता समझौते का ऐलान करने से पहले संयुक्त किसान मोर्चे के अन्य नेताओं के करनाल पहुंचने का इंतज़ार कर रहे हैं. बारिश और जाम के कारण कुछ नेता रास्ते में फंसे हैं. बरिश की वजह से किसानों के टैंट भीग गए हैं. बारिश से बचने के लिए किसान तंबू या फिर किसी छत के नीचे बैठे हैं. पुलिस फोर्स भी कुछ बसों के अंदर है और कुछ लघु सचिवालय के बाहर. इससे पहले शुक्रवार को प्रशासन ने किसान नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया था. ये बातचीत acs देवेंद्र सिंह की मौजूदगी में हुई. खबर ये आ रही है कि किसानों और प्रशासन की ये बैठक सकारात्मक रही है. और माना जा रहा है कि SDM की छुट्टी हो सकती है.

आपको बता दें कि बीते दिनों सीएम मनोहर लाल का एक कार्यक्रम करनाल में हुआ था. जिसका किसान विरोध कर रहे थे. इसकी सुरक्षा का जिम्मा तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा के हाथों में था. इश दौरान किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था. उसी वक्त का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आयुष सिन्हा कहते दिख रहे हैं कि जो भी किसान यहां आने की कोशिश करे उसका सिर फोड़ देना, इसी पर किसान भड़के हुए हैं, और करनाल सचिवालय के बाहर धरना दे रहे हैं, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए थे.

Related Articles

Back to top button