कानपुर कांड: SHO रहे विनय तिवारी को पुलिस ने हिरासत में लिया, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

कानपुर. कानपुर हत्याकांड के बाद से ही फरार हिस्ट्री शीटर विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने निलंबित चौबेपुर थाना के प्रभारी विनय तिवारी को हिरासत में लिया है। SHO रहे विनय तिवारी से एसटीएफ की पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है। इसके साथ तत्कालीन चौकी इंचार्ज केके शर्मा से पूछताछ जारी है। विनय तिवारी और केके शर्मा पर मुखबरी का आरोप है। सुत्रों के मुताबिक, जल्द ही इन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।

आपको बता दें, कि घटना के बाद ही विनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया था। अब उन्हें यूपी एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया है। विनय तिवारी से सख्त पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो पूछताछ के बाद विनय तिवारी को गिरफ्तार किया जा सकता है।

गौरतलब है कि शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा का कथित लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने चौबेपुर के तत्कालीन एसओ विनय तिवारी और बदमाश विकास दुबे के बीच मिलीभगत की शिकायत तत्कालीन एसएसपी अनंत देव से की थी। शहीद सीओ के वायरल लेटर के सामने आने के बाद मुखबिरी के शक की सबसे पहले सुई एसओ विनय तिवारी पर गई थी।

बता दें, कि जब पुलिस टीम बिकारू जा रही थी, तभी एसओ विनय तिवारी ने फोन करके लाईट कटवाया था। तमाम आरोप के बाद विनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद चौबेपुर थाने के दो दारोगा और एक सिपाही को भी सस्पेंड किया गया था। सभी से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button