चंदौली : युवाओं के बीच जाकर पूर्व विधायक ने सेना भर्ती के लिए भरी हुंकार
प्रशासन के चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा के बावजूद भी महिंद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज ग्राउंड पहुंचे सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं युवा
प्रशासन के चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा के बावजूद भी महिंद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज ग्राउंड पहुंचे सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं युवा | युवाओं के बीच जाकर पूर्व विधायक ने सेना भर्ती के लिए भरी हुंकार |
यूपी के चंदौली जनपद के महिंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली से है जहां पर सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के आवाहन पर प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भी सेना भर्ती को लेकर जनपद के कोने-कोने से युवा एकत्रित हुए
वही सेना भर्ती को लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने प्रेस नोट जारी किया था कि सोशल मीडिया पर युवाओं को इस आशय की अपील की जा रही है कि पिछले कई वर्ष से जनपद चंदौली में बंद सेना भर्ती को पुनः कराए जाने के लिए 10 सितंबर 2021 को प्रातः 9:00 बजे महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के परिसर में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो
,इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि सेना भर्ती का निर्णय सेना भर्ती बोर्ड के अधिकारियों द्वारा लिया जाता है | इस संबंध में जिला प्रशासन की कोई भूमिका नहीं होती है वर्तमान में धारा 144 सीआरपीसी तथा कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत 5 एवं उससे अधिक व्यक्ति को एकत्रित होना निषेधित हैं|
प्रेस नोट जारी करने के बावजूद भी चंदौली पुलिस के कड़ी सुरक्षा के बीच जनपद के युवा महिंद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज परिसर में पहुंच गए हैं।
ग्राउंड पहुंचे सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने युवाओं के बीच हुंकार भरते हुए एवम् विपक्ष पर तंज कसते हुए कहां की मेरे नेतृत्व में जनपद चंदौली के सांसद विधायक केंद्र चले, यदि ट्रेन से कहें या हवाई जहाज से मैं ले जाने को तैयार हूं|
यदि सेना भर्ती के लिए मुझे जेल भी जाना पड़े तो उसके लिए मैं तैयार हूँ | साथ ही पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि जब तक मैं चंदौली जनपद में सेना भर्ती नहीं करा लूं तब तक मैं चैन की सांस नहीं लूंगा| सभी युवा अपनी तैयारियो मैं कोई कमी कसर ना छोड़े मेहनत करें।
रिपोर्टर : राम कुमार जायसवाल
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :