सुल्तानपुर: धुं धुं कर जली मारुति वैन, मां और मासूम बेटी आग से झुलसी
हादसे में वैन पर सवार मां-बेटी समेत 9 लोग झुलस गए। सभी को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय सुलतानपुर लाया गया। जहां मां और मासूम बेटी की हालत नाज़ुक बनी हुई है़
NH प्रयागराज/अयोध्या पर आज आग का ताण्डव देखने को मिला आग इतनी भयानक थी कि कोई भी इस आग से नही बचा वैन में सवार सभी लोग बुरी तरह झुलसे मामला सुल्तानपुर से कुछ ही दूरी का है जहाँ आज प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर गुरुवार रात महुवारिया दरगाह सुल्तानपुर से लौट रहे जायरीन से भरी मारुति वैन में शॉट सर्किट से आग लग गई। हादसे में वैन पर सवार मां-बेटी समेत 9 लोग झुलस गए। सभी को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय सुलतानपुर लाया गया। जहां मां और मासूम बेटी की हालत नाज़ुक बनी हुई है़,डॉक्टरों ने दोनो को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है़। शेष अन्य घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है़।
पूरा मामला मिली प्रयागराज-अयोध्या NH पर सुल्तानपुर से कुछ किलोमीटर पर पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में एक पेट्रोल पंप के पास घटित हुई। जिला अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चंडेरिया गांव निवासी पीड़िता सकीना ने बताया कि गुरुवार को मारुति वैन कार से गांव की करीब 8 महिलाएं और एक मासूम बच्ची सुलतानपुर की महुवारिया में स्तिथ दरगाह पर जियारत के लिए आईं थीं। आज रात को अपने गंतव्य को वापस लौटते समय ये बड़ा हादसा घटित हुआ है।
इस मारुति वैन में अवैध रुप से सीएनजी किट लगी थी और एका एक वैन में शॉट सर्किट होने से कार में आग लग गई। और देखते ही देखते मारुति वैन में आग ने भयानक रूप ले लिया जिसमे वैन में सवार आमिना और मासूम उमैमा (4)वर्ष बुरी तरह से झुलस गए हैं। तो वही डॉक्टर मनीष यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन्हे सुलतानपुर से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है! और वही शेष अन्य सभी महिलाओं का इलाज जिला चिकित्सालय में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है !
बाईट—डॉ विपिन कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर
बाईट—मनीष यादव इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर!
बाईट—मोहम्मद अफ़सर खां
बाईट—अबिनव खां
बाईट—शकीना बानो घायल महिला
बाईट—तकीरुल निशा घायल महिला
सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :