बागपत: कलेक्ट्रेट लोकमंच पर आज किसान गोष्ठी कार्यक्रम हुआ आयोजित
कलेक्ट्रेट बागपत लोकमंच पर आज किसान गोश्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसका सुभारम्भ बीजेपी विधायक योगेश धामा ने फीता काटकर किया ओर कार्यक्रम में पहुंचे कृषि वैज्ञानिकों ने कार्यक्रम में पहुंचे किसानों को कृषि यंत्रों की जानकारी दी।
कलेक्ट्रेट बागपत लोकमंच पर आज किसान गोश्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसका सुभारम्भ बीजेपी विधायक योगेश धामा ने फीता काटकर किया ओर कार्यक्रम में पहुंचे कृषि वैज्ञानिकों ने कार्यक्रम में पहुंचे किसानों को कृषि यंत्रों की जानकारी दी है और कृषि यंत्र प्रदर्शनी में लगाये गए कृषि यंत्रों को भी लगाया गया और नई नई तकनीक के बारे में जानकारी दी है वहीं डीएम ओर विधायक ने कार्यक्रम में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी भी दी है ।
डीएम बागपत राजकमल यादव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की जो सोच और प्रतिबद्धता है उसके प्रति हम लोग नई तकनीक जो आ रही हैं ओर जो नए अविष्कार लैब में हो रहे हैं । उन्हें खेत मे उतारा जा सकता है उसी सम्बन्ध में गोष्टि का आयोजन किया जाता है ओर उन्ही गोष्ठिओं के माध्यम से ही हमारे जो कृषि वैज्ञानिक बताते हैं की जो कर रहे है उससे बेहतर और कैसे कर सकते हैं। उसी सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन हो रहा है और प्रदर्शनी लगाई गई है।
किस – किस प्रकार के उपकरण बाजारों में आये हुए हैं और क्या -क्या उन पर सब्सिडी , समेत विभिन्न बातों को ले कर ये कार्यक्रम हुआ है।
बाईट :— राजकमल यादव ( डीएम , बागपत )
आज कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे हमारे किसान भाई , स्वयं सहायता समूह ओर कृषि विभाग के अधिकारी भी यहां मौजूद है और किसानों को उचित दामो पर मशीनरी मिल सकें। कमी कहीं नही है किसानों के प्रति जितना काम हमारी सरकार ने किया.
पिछली सरकारों में बिगड़ी व्यवस्था चाहे गन्ना क्षेत्र हो , बालक डार्क जोन हो या जब किसानों को बिजली के कनेक्शन नही मिलते थे ओर आज हमारे प्रधानमंत्री जी ने 5 फसलों पर एमएसपी बढ़ाने का काम किया है। ये सब किसानों को पता है और अब भी वे लोग इस पर अपनी राजनीतिक स्पेस ढूंढने के काम कर रहे हैं तो उन्हें करने दो। हमे अपना काम करना है उन्हें अपना काम करना है।
में उस पंचायत पर कुछ नही बोलना चाहूंगा हमे अपना काम करना है । हमारा और हमारी सरकार का मकसद है कि किसानों को सुविधाएं दी जाएं ओर उनकी समस्या का समाधान कर उन्हें नाइ तकनीक के जरिये ये दोगुनी हो सके. सभी किसान बीजेपी से जुड़े हुए है और उन्हें पता है कि किसानों के प्रति इस सरकार में कितना काम हुआ है ।इतना पहले कभी नही हुआ है ।
बाईट :— योगेश धामा ( बीजेपी विधायक )
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :