अब सरकार बनी तो बदलेंगी प्रदेश की तस्वीर – बसपा सुप्रीमो

आज दोपहर बसपा आफिस लखनऊ में प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान मायावती जी ने विभिन्न ज़िलों से आये प्रबुद्ध वर्ग और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया|

 बीएसपी सुप्रीमो का स्वागत त्रिशूल और शंख भेंट करके किया

 

आज दोपहर बसपा आफिस लखनऊ में प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान मायावती जी ने विभिन्न ज़िलों से आये प्रबुद्ध वर्ग और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया| उन्होंने कहा मैं बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र का आभार व्यक्त करती हूँ | बीजेपी और इस सरकार का हर चुनौती का सामना करने वाले कार्यकर्ताओं का आभार है ।बीएसपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी | दलित वर्ग हमेशा पार्टी के साथ रहा है और आगे भी रहेगा | बीएसपी से जुड़े सभी वर्ग किसी बहकावे में न आये। | बीजेपी समेत विपक्षी सरकारों की सोच जातिवाद और पूंजीवाद रही है और ब्राह्मणों का शोषण हुआ है | उन्होंने कहा ब्ज्प की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर ब्राह्मणों ने एक बार गलती की है। बीएसपी सरकार ने सभी का समान ख्याल रखा और बीएसपी सरकार से प्रबुद्ध वर्ग को मंत्री भी बनाये थे | प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन का आयोजन हमने अयोध्या से शुरू किया था, और हमारा यह प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन सफल रहा |

बसपा सुप्रीमो ने कहा, बीएसपी के सम्मेलन को गड़बड़ करने की बहुत कोशिश की गई लेकिन ये कोशिश नाकामयाब रही | बीएसपी की सरकार बनने पर ब्राह्मण वर्ग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मेरी कोशिश यही रहेगी ब्राह्मण वर्ग को निराश न होना पड़े | बीएसपी सरकार बनने पर सरकार की नीतियों और कार्रवाई की जांच होगी और दोषी अफसरों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी |
आगे उन्होंने कहा कि बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने पूरा प्रयास किया है, और आप सभी को ब्राह्मण समाज को पार्टी से जोड़ना है, सभी विधानसभाओं में कम से कम 1 हजार कार्यकर्ताओं को ब्राह्मण बनाना है |

उन्होंने महिलाओं को पार्टी की तरफ लाने की जिम्मेदारी एससी मिश्र की पत्नी कल्पना मिश्र को दी। ब्राह्मणों के साथ – साथ सभी जातियो को जोड़ना है | बीएसपी जो कहती है वही करती है | इस सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नही है | बीएसपी कभी प्रलोभन और छलने का काम नहीं करती न किया है | हमने सामान्य वर्ग की भर्ती के प्रतिबंध हटाकर भर्ती की थी | हमने पंचायत विभाग में बड़ी नियुक्तियां की थी |


उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा कि, हमने किसी जाति धर्म के साथ कोई ज्यादती या शोषण नहीं किया जबकि 2012 में सपा सरकार बनने पर ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न और शोषण किया गया | सपा में शोषण होने पर ब्राह्मणों ने बीजेपी सरकार बनवा दी जबकि बीजेपी सरकार में ब्राह्मणों पर अत्याचार हुआ जो देश भर में प्रसिद्ध है और ब्राह्मण समाज वर्तमान सरकार में दुखी है |
मायाबती जी ने किसानों के मुद्दे को उठाते हुए बीजेपी को घेर और कहा कि , बीजेपी ने चुनाव से पहले वोट लेने के लिए किसानों की आमदनी बढ़ाने का वादा किया था जबकि बीजेपी सरकार ने 5 साल में एक भी रुपया किसानों का नहीं बढ़ाया किसानों की आय दोगुनी करने का वादा झूठा था | बीएसपी किसान आंदोलन के साथ खड़ी है , किसान आंदोलन में 500 किसानों की मौत हो गई | बीजेपी किसानों के विरोध में 3 काले कानून लाई।

आगे उन्होंने कहा की अगर बीएसपी सरकार बनी तो तीनों काले किसान कानूनों को यूपी में लागू नहीं करेंगे, हमारी सरकार में गन्ने का मूल्य बढ़ाकर दोगुना किया था जबकि सपा सरकार में गन्ना मूल्य मामूली बढ़ा था | बीएसपी सरकार बनने पर आयोग बनाकर समस्याओं का हल करेंगे , कर्मचारियों और शिक्षकों की मांगों को पूरा करेंगे| संस्कृत विद्यालयों को बीजेपी सरकार पैसा नहीं दे रही लेकिन हम संस्क्रत विद्यालयों को सरकारी धन देंगे, और खाली पद भरेंगे |

इस दौरान उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम पर भी चर्चा करते हुए कहा कि आरएसएस प्रमुख कह रहे हिन्दू और मुस्लिम के पूर्वज एक है तो मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यो किया जा रहा है | सपा सरकार का मुजफ्फरनगर और मेरठ कांड भूलना नहीं चाहिए |

2 फरवरी 2021 से मैं लगातार लखनऊ में हूं मैं रोज मिटिंग्स कर रही हूं | कोरोना गाइडलाइंस से मेरे कार्यकर्ता प्रभावित न हो इसलिए नियम से कर रही हूं | ब्राह्मण समाज सत्ता परिवर्तन के लिए वोट करेंगे | बीएसपी की तर्ज पर बीजेपी प्रलोभन के साथ बीएसपी की नकल पर ब्राह्मण सम्मेलन कर रही है | बीएसपी की कोई नकल भले कर ले लेकिन लाभ नहीं मिलेगा | बीएसपी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर न हो इसलिए बड़े कार्यक्रम मजबूरी में नहीं कर रही हूं| मजबूरी में ब्राह्मण सम्मेलन प्रदेश कार्यालय से कर रही हूं | बीजेपी सरकार ने प्रबुद्ध सम्मेलन में संख्या निर्धारित कर 50 कर दी थी ,अगर मैं रमाबाई मैदान में सम्मेलन करती तो ये 50 की अनुमति देते और फिर कहते की बीएसपी का सम्मेलन फेल हो गया |

आगे बढे सम्मेलन की बात करते हुए उन्होंने कहा 9 अक्टूबर को कांशीराम जयंती पर कांशीराम स्मारक स्थल पर बड़ा सम्मेलन होगा लेकिन कोरोना नियमों का पालन बहुत जरूरी है | ईश्वर से प्रार्थना है कोई भी बीमारी भारत देश मे न आए | सेक्टर प्रभारियों और जिलाध्यक्षों के साथ कल बैठक करूंगी | बीजेपी वाले चाहे जितनी भाभियों को लेकर घूम ले अब महिलाएं इनको वोट नहीं करेंगी | हम समतामूलक समाज के लिए कार्य कर रहे है | बीएसपी सर्व समाज की पार्टी है।

उन्होंने मूर्ति बनवाने को लेकर भी कहा कि हमने महापुरुषों के नाम पर स्मारक, पार्क बनवाये इसलिए हमे महापुरुषों के लिए जो कार्य करना था हमने कर दिया अब स्मारक और संग्रहालय और पार्क नहीं बनेंगे | अब सरकार बनेगी तो सिर्फ यूपी को बदलने के लिए बनेगी|

Related Articles

Back to top button