कासगंज : कलयुगी भाई ने किया रिश्तों को शर्मशार करी अपने भाई की हत्या

जलन एवं चल रहे पुराने विवाद के कारणों से अपने भाई की चाकू से गला रेतकर हत्या की, आला क़त्ल बरामद

पुलिस ने सिढ़पुरा कोतवाली क्षेत्र में ढाई वर्ष पूर्व हुए हत्याकांड (murder) का खुलासा कर दिया है । इस हत्याकांड में मृतक का भाई ही अपने भाई का कातिल निकला है। पुलिस ने आरोपी भाई की शिनाख्त पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

बता दें कि थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव नाथपुर के रहने वाले अजय उर्फ मुन्नालाल की बीते 3 अप्रैल 2019 की रात को अज्ञात बदमाशों द्वारा धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के पिता अनूप सिंह ने सिढ़पुरा कोतवाली में अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी था। आपको बता दें कि कासगंज पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा जनपद का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात ही टीम गठित कर सिढ़पुरा क्षेत्र में घटित घटना का खुलासा करने के लिए निर्देश दिए थे। प्रेस वार्ता कर एसपी कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि पुलिस द्वारा सुराग कसी पतारसी द्वारा यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक अजय उर्फ मुन्नालाल बहुत ही सीधा सादा व्यक्ति था। जिसकी गाँव में किसी से भी कोई दुश्मनी या विवाद नही था। मृतक का सगा छोटा भाई विजय अपराधिक किस्म का है जो कई साल तक जेल में रहा है। शराब व गाँजे का नशा भी करता है। मृतक के पिता अनूप सिह रिटायर्ड सैनिक है जिनको पेंशन मिलती है। पेंशन का पैसा अनूप सिह मृतक अजय उर्फ मुन्नालाल के सीधा होने की वजह से उसी के परिवार पर अधिक खर्च करते थे। मकान के बँटवारे में भी मृतक अजय उर्फ मुन्नालाल को अधिक हिस्सा दिया गया था। जिसकी वजह से विजय अपने भाई अजय से जलता था और घटना से कुछ समय पूर्व विजय द्वारा मकान घेर की जगह को लेकर मृतक के साथ विवाद हुआ था। उस समय विजय द्वारा अपने भाई मृतक अजय उर्फ मुन्नालाल व भतीजे हेमवीर पर जान से मारने की नियत से फायर किया था। परिवार का मामला होने की वजह से लोगों ने समझौता करा दिया था। इन कारणों से भाईयों में आपस में विवाद होता रहता था।

रोहन प्रमोद बोत्रे,एसपी कासगंज।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीम द्वारा मृतक के छोटे भाई को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि अपने पिता द्वारा भाई को अधिक सम्पत्ति देने से हुई । जलन एवं चल रहे पुराने विवाद के कारणों से उसी ने अपने भाई की चाकू से गला रेतकर हत्या की थी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भुजपुरा व नाथपुर के मध्य जाने वाले रास्ते पर स्थित बरगद के पेड के पास बनी कोठरी की दीवाल बाहरी तरफ ईंटो में से बरामद कराया। उन्होंने बताया कि आरोपी कुछ संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की की गई है।

रोहन प्रमोद बोत्रे,एसपी कासगंज।

रिपोर्टर : जुम्मन कुरैशी

 

Related Articles

Back to top button