आजमगढ़: राष्ट्रीय पोषण दिवस पर पोषण माह की शुरुआत डीएम ने हरी झंडी दिखाकर की

इस दौरान पोषण की महत्ता को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तरफ से कलेक्ट्रेट के सामने कई रंगोलियां भी सजाई गईं।

राष्ट्रीय पोषण दिवस के अवसर पर पोषण माह की शुरुआत की गई। आजमगढ़ में कलेक्ट्रेट के सामने डीएम राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इस माह की शुरुआत की। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य महिला स्वयं सहायता समूह थी सदस्य मौजूद रहीं। इस दौरान पोषण की महत्ता को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तरफ से कलेक्ट्रेट के सामने कई रंगोलियां भी सजाई गईं।

शासन के निर्देश पर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में पोषण माह की शुरुआत हो रही है। इसी क्रम में आजमगढ़ में भी कार्यक्रम के विधिवत शुरुआत हुई। पोषण नौनिहालों के लिए कितना जरूरी है इसी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के वजन नापे जाएंगे और उनके खान पान, न्यूट्रीशन, स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। आजमगढ़ में पिछले कुछ दिनों में कुपोषण के शिकार बच्चों की शिकायत मिलने के बाद अभियान चलाकर और बस्ती व गांव को गोद लेकर इसमें सुधार का प्रयास किया गया था लेकिन यह सतत प्रक्रिया है। इसी उद्देश्य को लेकर यह प्रोग्राम चलाया जा रहा है।

डीएम ने बताया कि बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए उनके खान-पान पर ध्यान देना बहुत जरूरी है और इसमें खाने की वैरायटी भी होनी चाहिए। यह नहीं होना चाहिए कि केवल अनाज ही खा रहे तो अनाज खाएंगे। साथ में हरी सब्जी भी खाने चाहिए। फ्रूट भी खाने चाहिए और स्थानीय स्तर पर भी जो परंपरागत खाद्य पदार्थ हैं उनका भी सेवन करना चाहिए। इससे शरीर का विकास होता है। बच्चों में भेदभाव न करें लड़के लड़की सबको समान रूप से पोषण की आवश्यकता है बचपन में अच्छे पोषण से ग्रोथ अच्छी होती है और मेंटली और फिजिकली मजबूत होते हैं।

Related Articles

Back to top button