बरेली : रोड नहीं तो वोट नहीं ग्रामीणों ने किया एलान

अगर गांव में विकास नहीं हुआ तो करेंगे चुनाव बहिष्कार, अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने यहाँ आने की जहमत तक नहीं उठाई

भोजीपुरा विधान के ग्रामीणों (villagers) ने आगामी चुनाव में भाजपा का विरोध कर दिया। ग्राम चन्द्रपुर चुबकीया के ग्रामीण काफी समय से इटौआ- शरीफनगर रोड से इमरता गांव तक लिंक रोड की मांग करते आ रहे हैं। उनकी मांग को किसी ने नहीं सु‌ना। ग्रामीणों का कहना है कि गांव चपुकिया तक केबल खडन्जा है। वह भी उबड़-खाबड़ है। इससे आगे रास्ता ही नहीं है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है। उन्होंने चन्द्रपुर चुबकीया से इमरता तक लिंक रोड की मरम्म्त की मांग की है।

जब गाँव में चुनाव बहिष्कार की सत्यता जानने के लिए ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी भोजीपुरा विधान सभा के भाजपा विधायक ने अभी तक न तो लोगों से मिले और न ही बात की। ग्रामीण भूपेन्द्र सिंह, सतेन्द्र, विजयवीर सिंह, आदि ने बताया कि वह कई बार मामले की शिकायत भाजपा विधायक समेत कई जिम्मेदारों से भी कर चुके है। लेकिन आज तक उनकी मांग पर गौर नहीं किया गया। जिस कारण ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने तय किया कि रोड नहीं तो वोट नहीं के तहत वह विरोध करेंगे। जब उन्हें रोड मिलेगा तभी वह वोट देंगे। ग्रामीणों ने बोर्ड पर भाजपा के निशान पर कट का निशान लगाया है।

गाँव के ग्रामीणों का कहना है की इस गाँव में लगभग 40 वर्ष हो गए। अभी तक कोई विकास कार्य गाँव में नहीं हुआ है। हम कई जगह अपना रोड बढ़वाने की शिकायत कर चुके है। लेकिन अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने यहाँ आने की जहमत तक नहीं उठाई। इसके बाद हमने निर्णय लिया की आगामी चुनाव में अगर हमारे गाँव में विकास नहीं हुआ तो हम वोट नहीं देंगे। वहीं एक अन्य ग्रामीण ने बताया की गाँव में पैदल चलने का रास्ता तक नहीं है। आज गाँव का बुरा हाल है लेकिन गांव की सरकार और जनप्रतिनिधियों ने आज तक कोई विकासकार्य नहीं कराया है। हम अब किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे मतदान का बहिष्कार करेंगे।

वहीं कई अन्य लोगो ने बताया की बीजेपी पार्टी का नाम इसलिए लिख रखा है की बीजेपी को हमारे गांव से 70 से 80 प्रतिशत वोट मिलते है। लेकिन हमारे गाँव के नेताओ ने वोट लेने के बाद आज तक सुध नहीं ली। उन्होंने बताया हमारे गाँव में पैदल चलने तक का रास्ता नहीं है। खडंजे पड़े है आरसीसी रोड का नामोनिशान नहीं है। हमारा गांव इतना पिछड़ा है की कोई भी हमारे गाँव आये तो उसे ढूंढ़ना पढता है की चंद्रपुर चुबकीया कहाँ है ? नेताओ ने हमें वोट के नाम पर ठगा है अगर हमारे गांव में विकास नहीं हुआ तो हम मतदान नहीं करेंगे। गांव वासियों का आरोप है कि हमारे गाँव में सफाई कर्मचारी कभी नहीं आता। आता है तो सिर्फ चश्मा लगा कर अखबार पढता है और चला जाता है। हम अपने आप नालियों की सफाई करते है सरकारी स्कूल का भी हाल खराब है न तो बाउंड्री है और न ही सही से रख रखाव स्कूल की बिल्डिंग में कंडे रखे जाते है।

जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी विकास का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर इस गांव की हालत भाजपा सरकार के विकास कार्यों के जागो खूब झूठा साबित कर विकास की पोल खोलती नजर आ रही है। अब देखना यह होगा कि चुनाव का बहिष्कार होने के बाद क्या इस चंद्रपुर चुबकीया गांव की हालत में कोई सुधार देखने को मिलेगा या नहीं।

 

रिपोर्टर -फजलुर रहमान

Related Articles

Back to top button