अमेठी: स्मृति ईरानी के बाद कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने भी किया अस्पतालों का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सियासत तेज हो गई है़। दो दिन पूर्व जिन अस्पतालों का केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी ने निरीक्षण किया था। सोमवार को उसका निरीक्षण करने कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह भी पहुंचे।

उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सियासत तेज हो गई है़। दो दिन पूर्व जिन अस्पतालों का केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी ने निरीक्षण किया था। सोमवार को उसका निरीक्षण करने कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह भी पहुंचे। उन्होंने जगदीशपुर ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया। एमएलसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अस्पताल से ज्यादा वहां पर व्यवस्थाओं का होना जरूरी है़। डॉक्टर नही है़, स्टॉफ नही है़। बिल्डिंग तो राजीव गांधी और राहुल गांधी ने बनवाया लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर हम देखते हैं सांसद केवल फीता काटने आती हैं।

पत्राकारों से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि सरकार में अगर उनकी चलती है़ तो जहां डॉक्टरों की जरूरत है़ वहां डॉक्टर तैनात कराती। अमेठी में 13 सीएचसी, 30 पीएचसी, जिला अस्पताल, 200 बेड का अस्पताल जो राहुल गांधी ने तिलोई में बनवाया था सब मिलाकर केवल 53 डॉक्टर हैं।दीपक सिंह ने ये भी कहा जिन अस्पतालों का मैंने नाम लिया एक भी स्मृति ईरानी ने नही बनाया है़। अगर वो कर सकती हैं तो यहां के ऊपर डॉक्टर दें।

जिससे लोगों का इलाज हो सके। यहां न हड्डी का डॉक्टर है़ और न ही किसी चीज का एक भी स्पेशलिस्ट है़। ऐसी पीएचसी-सीएचसी है़ जहां डॉक्टर ही नही कम्पाउंर से अस्पताल चल रहा है़। भगवान भरोसे व्यवस्थाएं न रखखे कोविड की तीसरी खेप सर उठाकर हमारी तरफ देख रही है़। व्यवस्थाएं होनी चाहिए व्यवस्थाओं के नाम पर राजनीति नही होनी चाहिए। अगर उनमें साहस है़ कि अमेठी में 13 सीएचसी, 30 पीएचसी, जिला अस्पताल, 200 बेड का अस्पताल जो राहुल गांधी ने तिलोई में बनवाया ये एक अस्पताल भी उन्होंने बनवाया था या उनके नाना के यहां से बनकर आया था।

बाइट:दीपक सिंह एमएलसी कांग्रेस

Related Articles

Back to top button