चंदौली : डेंगू जैसे संक्रामक रोगों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने झोकी ताकत

जिलाधिकारी संजीव सिंह स्वास्थ्य विभाग ने कहा अस्पतालों पर मरीजों की जांच के लिए मशीनों और फर्मासिस्टों की तैनाती की गई

जिला प्रशासन डेंगू (dengue) जैसे भयावह बीमारी को रोकने के लिए कमर कस चुका है। स्वास्थ्य विभाग के सभी अस्पतालों पर दवाओं की उपलब्धता के साथ मरीजों के जांच की पूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। खुद जिलाधिकारी संजीव सिंह स्वास्थ्य विभाग के तैयारियों की मानिटरिंग कर रहे है। उन्होने सभी चिकित्साधिकारियों को सक्रियता से कार्य करने की हिदायत दी है।

डीएम ने बताया कि अस्पतालों पर मरीजों की जांच के लिए मशीनों और फर्मासिस्टों की तैनाती की गई है। दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सीएमओ को जिम्मेदारी दी गई है। संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पतालों पर अलग से वार्ड बनाए गए है। वहीं जिला स्तर पर एक कंट्रोल रुम भी बनाया गया है। ताकि कोई भी व्यक्ति फोन करके सुझाव प्राप्त कर सके |

Related Articles

Back to top button