कौशाम्बी : संविधान निर्माता डॉ०भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा आराजकतत्वों ने तोड़ी।
पुलिस का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही
यूपी के कौशाम्बी ज़िले में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा (image) को तोड़े जाने से इलाके में सनसनी फ़ैली हुई है। मूर्ति को तोड़कर अराजकतत्वों ने पास के तालाब में फेंक दिया। चबूतरे पर अब सिर्फ़ मूर्ति का शेष भाग ही बचा हुआ हैं।
मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पर पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में गाँव पहुँची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुँची। जिनसे पूछताछ की जा रही हैं।
बता दें की करारी थाना क्षेत्र के फरीदपुर सवारों गाँव के रखने वाले कैलाश सरोज़ के पूर्वजों ने गांव से बाहर तालाब की खाली पड़ी जमीन पर अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना की थी। उसी स्थान पर शुक्रवार की शाम कैलाश के बेटे दीपक ने बांस बांध कर घेरा बनाने की कोशिश की तो सामने रहने वाले कल्लू पहलवान की पत्नी ने इसका विरोध किया। इस पर दोनों पक्षो में झगड़ा हो गया। ग्रमीणों ने बीच बचाव कर मामला शान्त कराया। लेकिन सुबह नींद खुली तो लोगों को हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने देखने को मिली किसी ने मूर्ति को पूरी तरह से तोड़ दिया था। ग्रामीणों का शक दोनों पक्षों पर हैं। हालांकि दोनों पक्षों का अनसूचित समुदाय से तालुक होने के चलते मामले ने तूल नहीं पकड़ा। इस पूरे प्रकरण में पुलिस का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं हुआ। हालांकि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही हैं। साथ ही उसी स्थान पर अंबेडकर की नई मूर्ति की स्थापना करा रही हैं।
BYET- स्थानीय- बुजुर्ग महिला
रिपोर्टर : मानसिंह विश्वकर्मा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :