भारत vs इग्लैंड : ओवल टेस्ट पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, रवि शास्त्री समेत 4 सदस्यों को हुआ कोरोना
रविवार को चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री समेत 4 सपोर्टिंग स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ओवल में खेला जा रहा है, चौथे दिन के खेल से पहले एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे पूरी सीरीज पर खतरा मंडरा रहा है. रविवार को चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री समेत 4 सपोर्टिंग स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है.
शनिवार शाम हुए आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद कोच रवि शास्त्री की कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, इसके बाद चार सपोर्टिंग स्टाफ रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर, फिजियो थेरेपिस्ट नितिन पटेल और बैटिंग कोच विक्रम राठौर हैं। आइसोलेशन में भेजा गया है।
गौरतलब है कि यह खबर उन खिलाड़ियों के लिए परेशान करने वाली है जो अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे और टीम के साथ बायोबबल के बीच इस अहम टेस्ट मैच का हिस्सा बन रहे हैं. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज अब तक शानदार रही है लेकिन यह देखने लायक होगा कि इस घटना का खिलाड़ियों पर कितना मानसिक असर पड़ता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :