फतेहपुर :सनातन धर्म को खत्म करके मठधर्म लाना चाहते है- सतीश मिश्रा

उत्तर प्रदेश सरकार की नीति बन गई है रोको और ठोक दो, 80 फ़ीसदी ब्राह्मण वोट इस बार बसपा के साथ

फतेहपुर में आज बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने प्रबुद्ध सम्मेलन (function) के जरिए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में वायरल से हो रही मौतों के लिए सरकार जिम्मेदार है । साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की नीति बन गई है रोको और ठोक दो।

वहीं उन्होंने महंगाई समेत तमाम मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा लगातार महंगाई बढ़ रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। वहीं सतीश चंद्र मिश्रा ने बड़ा दावा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश का 80 फ़ीसदी ब्राह्मण वोट इस बार बसपा के साथ है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां जो भी ब्राह्मणों से जुड़े हुए सम्मेलन करने जा रही है वो महज दिखावा है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सनातन धर्म को खत्म करके मठधर्म लाना चाहती है।

वहीं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश गोरखपीठ से चलता है। साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध चरम पर है अपराधियों को सरकार का संरक्षण है। इसीलिए इस सरकार में दलितों और ब्राह्मणों पिछड़ों की कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि सरकार उद्योग धंधों को पूरी तरीके से अपने चहेते व्यापारियों के हाथ में सौंपने का मन बना चुकी है । जिससे आने वाले वक्त में महंगाई और बेरोजगारी और बढ़ेगी वहीं उन्होंने इस बार विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की बीएसपी की सरकार बनने का भी दावा किया है।

रिपोर्टर – मनीष पाल

Related Articles

Back to top button