बागपत: डेंगू को लेकर जारी अलर्ट

शनिवार को बागपत जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता पर जनपद में युद्ध स्तर पर किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

फिरोजाबाद व मथुरा जिले में डेंगू से सैंकडों बच्चों और युवाओं की मौत के बाद यूपी अलर्ट मोड पर है। शनिवार को बागपत जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता पर जनपद में युद्ध स्तर पर किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी।

जिलाधिकारी राजकमल यादव ने बताया कि शासन से मिले निर्देशों के बाद जिले में बिनौली, बागपत व ढिकौली तीन स्थानों पर डेंगू लारवा की पहचान के लिए जांच की गयी। अभी यहां कोई मरीज डेंगू का नहीं मिला है। इसके बाद भी जिले भर की सभी सीएचसी को अलर्ट कर दिया गया है।

सभी सीएचसी पीएचसी पर चार से पांच बेड डेंगू के मरीज के लिए रखे गये है। जिला अस्पताल में भी एक दर्जन बेड की व्यवस्था की गयी है। जिले की सभी ग्राम पंचायतों को गांवों में दवाई का छिडकाव, फोगिग कराने के निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही एक हैल्पलाईन नंबर 7060263131 भी जारी किया गया है। जिस पर कॅाल कर स्वास्थ विभाग से मदद ली जा सकती है। इसके साथ ही मेडिकल की सभी सुविधाए प्रयाप्त है। सरूरपुर सीएचसी को इमरजेंसी के लिए तैयार किया गया है। जिले के सभी तालाबों पर सफाई के निर्देश दिये गये है।

साथ ही जल भराव से बचाव के लिए जिला स्तर पर कार्य योजना तैयार की जा रही है। जिले के सभी स्कूलों में साफ सफाई व बच्चों की देखभाल पर विशेष घ्यान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि हल्के बुखार पर भी लापरवाई न करे। तुरन्त चिक्त्सिक की सलाह ले और स्वास्थ विभाग को सुचित करें।

 

बाइट:- राजकमल यादव (डीएम बागपत)’

Related Articles

Back to top button