बांदा : मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाँदा जनपद के मवई बाईंपास का है जहां आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है

उत्तर प्रदेश के बांदा में आज पुलिस और बदमाशों के बीच में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25000 के इनामिया बदमाश को गोली मारकर घायल करते हुए हिरासत में ले लिया है। फायरिंग के दौरान एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस के द्वारा फरार हुए अपराधी की तलाश लगातार की जा रही है। बताते चले की पुलिस की गोली से घायल होने वाला बदमाश जनपद में चोरी लूट डकैती जैसे तमाम मामलों में वांछित चल रहा था। जिसे आज पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है। घायल इनामिया बदमाश को उपचार के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच भर्ती कराया गया है।

बता दें कि पूरा मामला बाँदा जनपद के मवई बाईंपास का है जहां आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमे पुलिस के द्वारा फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई जिससे वह घायल हो कर गिर गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। दूसरा साथी बदमाश मौका देख कर वहां से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।बताते चलें कि जिस बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित है। और जनपद में लगभग 20 से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। जनपद में विगत दिनों फौजी के घर से इन बदमाशों ने पिस्टल चोरी की थी।

जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी । मुखबिर की सूचना पर पुलिस की एसओजी टीम व नगर कोतवाली की टीम ने मिलकर मौके पर पहुच अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गयी और वह घायल हो गया। वहीं दूसरा मौके से फरार हो गया।

पूरी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आज एसओजी टीम व नगर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमे एक बदमाश घायल हो गया है।घायल बदमाश के ऊपर जनपद में 25 हजार का इनाम है और इसके ऊपर 20 से अधिक मुकदमे भी दर्ज है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेते हुए उपचार कराया जा रहा है। और अन्य जनपदों में इसके आपराधिक मामलों की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट – इल्यास खान, बाँदा

Related Articles

Back to top button