UP में कम हो रहा कोरोना का कहर! पिछले 24 घंटे में आये सिर्फ 18 नए मामले,
पिछले 24 घंटे में हुई कोविड टेस्टिंग में प्रदेश के 24 जिलों में कोरोना का एक भी नया केस नहीं पाया गया. वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या सिर्फ 239 बची है।
उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के मामलों की रफ़्तार प्रदेश में धीमी पड़ गयी है. इस बीच प्रदेश के 24 जिलों में कोरोना के एक भी मामले नहीं हैं. इनमें से अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, जैसे बड़े जिले है जहां एक भी सक्रिय केस नहीं बचा है.
राज्य में टीकाकरण का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. गुरुवार को 16 लाख 26 हजार 897 लोगों ने टीकाकवर प्राप्त किया. बता दें कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 07 करोड़ 58 लाख के पार हो चुका है.प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि, अबतक प्रदेश में 6 करोड़ 36 लाख 88 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है. यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है.
वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 239 है. बीते 24 घंटे में 02 लाख 37 हजार 439 कोविड सैंपल की जांच की गई. अब तक 07 करोड़ 29 लाख 86 हजार 724 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है.
सूबे के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 को निर्देश देते हुए कहा है की बारिश के मौसम को देखते हुए बीमारियों से बचने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किये जाए जिससे बीमारी न फैले। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा की प्रतेक मरीज की देख रेख की जाए ताकि वर्तमान स्थिति की जानकारी रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :