आजमगढ़ : सात फिजिशियन के भरोसे 55 लाख की आबादी
अस्पताल में सुबह से ही बुखार, खांसी से पीड़ित मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, पर उनको देखने वाला कोई नहीं है। प्रदेश के 4 जनपदों में अनजान बुखार से 100 से अधिक बच्चों की मौत के बाद भले ही प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश CM ने दिया है।
आजमगढ़ जिले की 55 लाख की आबादी मंडलीय अस्पताल के 7 फिजिशियन के भरोसे है। अस्पताल में सुबह से ही बुखार, खांसी से पीड़ित मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, पर उनको देखने वाला कोई नहीं है। प्रदेश के 4 जनपदों में अनजान बुखार से 100 से अधिक बच्चों की मौत के बाद भले ही प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश CM ने दिया है। बावजूद इसके जिस तरह से डॉक्टरों की लापरवाही सामने आ रही है, उससे समझा जा सकता है। कि मरीजों को लेकर डॉक्टर कितना गंभीर है। शुक्रवार को ही DM राजेश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए थे। DM का यह निर्देश कागजों में ही रह गया।
मंडलीय अस्पताल में सुबह 10:10 मिनट तक फिजिशियन डॉक्टर का चेम्बर बंद रहा। अपने बेटे का इलाज करने आयी सरोज वर्मा का कहना है कि आधे घंटे से अधिक समय से डॉक्टर का इंतजार कर रहे हैं, पर अभी तक डॉक्टर नहीं आए। सरोज का कहना है कि बेटा 3 दिन से बुखार से परेशान है। वहीं मनोज, आकाश, कमलेश व अनुपमा भी बुखार से पीड़ित हैं और डॉक्टर का इंतजार कर रहे हैं।
मंडलीय अस्पताल में सुबह 10:10 मिनट तक फिजिशियन एल जे. यादव का चेम्बर बंद है । चिकित्सा अधिकारी ए.के सिंह का कहना है कि हमारे यहां बुखार के मरीज नहीं आ रहे हैं। डॉक्टर का कहना है कि एक मरीज 3 दिन पहले डेंगू का आया था जिसे डिस्जार्च कर दिया गया है। मरीजों की सेवा में हमारे डॉक्टर लगे हुए हैं। सुबह 10:10 मिनट तक डॉक्टरों के न आने के सवाल पर उन्होंने बताया कि डॉक्टर राउंड पर हैं।
इससे समझा जा सकता है कि अस्पताल के डॉक्टर मरीजों को लेकर कितना गंभीर हैं। मंडलीय अस्पताल में यदि प्रतिदिन बुखार, खांसी व जुकाम से आने वाले मरीजों की संख्या इस प्रकार है। अस्पताल में 30 अगस्त को 140 मरीज, 31 अगस्त को 270 मरीज, 1 सितम्बर को 270 मरीज, 2 सितम्बर को 260 मरीज, 3 सितम्बर को 277 मरीज व 4 सितम्बर को 10:30 मिनट तक 90 मरीजों ने इन बीमारियों के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :