बहराइच: नाबालिग बालिका भगाने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई शून्य

दो सप्ताह बाद भी बालिका को नहीं बरामद कर सकी हरदी पुलिस मिशन शक्ति के दावों की उड़ रहीं खिल्लियां

नाबालिग बालिका भगाने के 15 दिन बाद भी सुराग (evidence) नहीं लग सका है। पिता द्वारा थाना हरदी पर घटना की तहरीर दी गई थी। बावजूद 15 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गौरतलब हो कि थाना हरदी अन्तर्गत गडरियनपुरवा पचदेवरी निवासी रामस्वरूप की 17 वर्षीय बालिका को एक युवक बीते 23 अगस्त को भगा ले गया था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लग सका। जिस पर पीडि़त द्वारा घटना की तहरीर थाना हरदी में दी गई। लेकिन बालिका से सम्बन्धित शिकायत होने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ज्ञातव्य हो कि एक तरह पुलिस जहां मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बालिकाओं से सम्बन्धित मामलों के त्वरित निस्तारण होने के दावे कर रही है वहीं हरदी पुलिस पर इस सबका कोई असर नहीं दिख रहा है। पीडि़त ने मामले में पुलिस अधीक्षक से बालिका बरामदगी की गुहार लगायी है। मामले में जब थाना प्रभारी हरदी भानु प्रताप से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नाट रिचेबिल बताता रहा।

 

Related Articles

Back to top button