कासगंज : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जारी रहस्यमयी बुखार का कहर
बुखार से हो रही मौतों को लेकर प्रशासन अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग की टीमें कैम्प लगाकर कर रही हैं जांच
यूपी के कासगंज जिले में रहस्मयी बीमारी से मरने वालों का सिलसिला थम नही रहा है। चंद दिनों में ही बुखार से अब तक बच्चों समेत पांच लोगों की जान जा चुकी है। एक और ताजा मामला जिले के पटियाली क्षेत्र के गांव नगला रगी, नगला सुम्मेर और भरगैन का है, जहां 12 वर्षीय बालक सूरज की बुखार से मौत हो जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
मृतक बेटे के पिता मनोज सिंह ने बताया कि गत बुधवार की दोपहर सूरज को हल्का सा बुखार आया था, बुख़ार की दवा खिलाने के बाद आराम मिल गया। गुरुवार को फिर बुखार आया जिसे उपचार के लिए परिजन पटियाली ले जा रहे थे। तभी रास्ते में ही सूरज ने दम तोड़ दिया। सूरज दो बहनों के बीच अकेला भाई था। सूरज की मौत के बाद परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
दूसरी घटना क्षेत्र के कस्बा भरगैन की है जहां ढाई वर्ष की मासूम इज़मा की बुखार से मौत हुई। वहीं पटियाली तहसील क्षेत्र के ही नगला सुम्मेर में छह वर्षीय एलविज पुत्र राजू की मौत हो गई। एलविज सहावर थाना क्षेत्र के चांढी का मूल निवासी था और अपनी ननिहाल नगला सुम्मेर में रहता था। उसे भी रहस्यमयी बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया।
बता दें कि विगत दिनो पटियाली के मोहल्ला काजी में दो लोगों की मौत हुई थी, भरगैन में एक महिला की मौत, जबकि दो बच्चों की मौते गुरुवार को हुई हैं। कुल मिलाकर पांच मौते हो चुकी हैं। मौतों में तीन बच्चे इजमा, सूरज और एलविज हैं, जबकि पटियाली में हुई दो मौतों में सितारा और आसिफ शामिल हैं।
लगातार बुखार से हो रही मौतों को लेकर प्रशासन अलर्ट है, स्वास्थ्य विभाग की टीमें कैम्प लगाकर जांच कर रही हैं। वहीं प्रशासन द्वारा भरगैन और पटियाली कस्बें में छिडकाव कराया जा रहा है।
– जुम्मन कुरैशी, कासगंज
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :