झांसी में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले 46 नए केस, कंटोनमेंट जॉन से सटे क्षेत्र बफर जोन घोषित
झांसी. वैश्विक महामारी कोरोना पर रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारें तमाम कोशिश की। वहीं लॉकडाउन खुलने के बाद आमजन को बाहर निकलने की आजादी मिली तो उसका दुरुपयोग होता दिखाई दे रहा है। लोग सोशल डिस्टेंस का सही ढंग से पालन नही कर रहे है। जिसका खामियाजा भी सामने आ रहा है और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो रहा है।
जिलाधिकारी झाँसी आन्द्रा वामसी ने झांसी के कन्टोन्मेंट जॉन से सटे प्रभावित क्षेत्रों को बफर जोन घोषित करते हुए, अग्रिम आदेश तक झांसी के संपूर्ण कोतवाली क्षेत्र ( कंटेंटमेंट जॉन छोड़कर ) थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत चित्रा चौराहा, मुबारक मार्केट, बाबा धाम परिसर थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत तालपुरा, खुशीपुरा से संबद्ध क्षेत्र ( कंटेनमेंट जोन छोडकर ) उक्त क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया। कन्टोन्मेंट व बफर जोन में मात्र आवश्यक वस्तुएं दूध, फल, सब्जी, दवाएं आदि की दुकानें प्रातः 8:00 से 2:00 तक विक्रय हेतु खुलेगी, अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। अर्ध सरकारी प्रतिष्ठान, बैंक खुलेंगे। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर महामारी धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, झांसी के कोरोना संक्रमित क्षेत्रों की जांच रिपोर्ट में कुल 46 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सोमवार को रात्रि मे कुल 407 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई,। झांसी में अब तक कुल 323 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से 110 मरीजो की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अब तक कुल 102 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी ले चुके है। झांसी के मेडिकल कॉलेज में 186 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वही अब तक कुल 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
जिले के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को बांस बल्ली लगाकर सीज कर दिया गया है एवं किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी गई है, मात्र आवश्यक कार्यों के लिए आने जाने की छूट मिली हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :