फ़तेहपुर : दहेज़ के दानवों की भेंट चढ़ गयी एक और नवविवाहिता
घटना के 18 घंटे बाद भी पुलिस दहेजलोभी हत्यारोपियों की नहीं कर सकी गिरफ्तारी
उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में दहेज़ (dowry) के दानवों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। आरोप है कि दहेज़ में बाइक न देने पर ससुरालवालों ने नवविवाहिता को मारा डाला और उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। ताकि देखने में मायके वालों को लगे कि उनकी बेटी ने सुसाइड की है। जबकि घटना से कुछ देर पहले ही नवविवाहिता ने अपने चाचा राकेश कुमार को फोन कर ससुरालवालों के उत्पीड़न की सारी दास्तान बता चुकी थी। उसने अपने चाचा को यह भी बताया था कि दहेज में बाइक न मिलने से उसके ससुरालवाले बहुत नाराज है और उसकी हत्या करने की बात कर रहें है। जिसके बाद नवविवाहिता का फोन कट गया। थोड़ी ही देर बाद वहां के पड़ोसियो ने मायके वालों को फोनकर यह खबर दी कि उनकी बेटी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। घटना थरियांव थाना क्षेत्र के चक मुगल गांव की है।
बेटी की हत्या की खबर थरियांव पुलिस को देते हुए मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे और देखा कि उसकी लाश कमरे में फंदे पर लटक रही है। मायके वालों के गम और गुस्से को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर मर्च्युरी भेज दिया। इस मामले में मायके वालों ने दहेज में बाइक की मांग नही पूरी करने पर ससुरालवालों पर बेटी की हत्या कर उसकी लाश फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
बता दें की थरियांव थाना क्षेत्र के टेकसारी बुजुर्ग गांव के रहने वाले राज नारायण ने 7 मई 2021 को अपनी बेटी रत्नेश कुमारी उर्फ पूनम की शादी चक मुगल गांव के रहने वाले श्यामू के साथ की थी। पिता ने अपने हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर पूरे अरमान के साथ बेटी को विदा किया था। शादी के कुछ दिन बाद ही दहेजलोभी पति करीब डेढ़ लाख रुपये वाली अपाची मोटर साइकिल मांग रहा था। मायके वालों को क्या पता था कि दहेज की मांग नही पूरी करने पर उनकी बेटी को ही मार देंगे।
घटना के बावत सीओ थरियांव अनिल कुमार का कुछ और ही कहना है। जिस मामले में खबर लिखे जाने तक नवविवाहिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक सामने नही आई। उस मामले में सीओ साहब बताते हैं कि नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सीओ का यह भी कहना हैं कि मायके वालों के तहरीर पर केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाई की जा रही है। वहीं घटना के 18 घंटे बाद भी पुलिस दहेजलोभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नही कर सकी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :