कानपुर कांड: SSP दिनेश कुमार पी ने थाना चौबेपुर में की 10 पुलिसवालों की नई तैनाती, यहां देखें लिस्ट

लखनऊ. 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी मास्टर माइंड विकास दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। विकास दुबे को खोजने के लिए 900 जवानों की 60 पुलिस टीमें तैनात है। दुर्दांत अपराधी विकास दुबे इतना शातिर है कि घटना के 4 दिन बात तक भी पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से ही पूरा चौबेपुर थाना शक के घेरे में है।

एसएसपी दिनेश कुमार ने पुलिस लाइन से 10 कॉस्टेबल को चौबेपुर थाना में तैनात किया है। जिससे काम सुचारु रुप से चलता रहे। वहीं मास्टर मांइड विकास दुबे के लिए मुखबरी करने के शक के दायरे में आए चौबेपुर थाने के पुलिसकर्मियों से पूछताछ जारी है। नए पुलिसकर्मियों को तैनात कर उनसे काम लिया जाएगा।

आपको बता दें, कि शक के दायरे में आए एसओ विनय तिवारी, दरोगा कुंवर पाल, दरोगा केके शर्मा और सिपाही राजीव चौधरी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। साथ ही अन्य पुलिसकर्मी भी शक के दायरे में हैं जिनकी जांच चल रही है।

थाने से मुखबिरी का खुलासा

गौरतलब है कि विकरू गांव में कुख्यात हिस्ट्री शीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ था। इस हमले में सीओ विल्ल्हौर देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। पूरे मामले में जैसे-जैसे तफ्तीश आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि थाने से ही दबिश की सूचना विकास दुबे को मिली। जिसके बाद उसने अपने हथियारबंद गुर्गों को बुलाकर हमला किया गया।

Related Articles

Back to top button