सुल्तानपुर : सरकार ने भ्रष्टाचार व क्राइम फ्री उत्तर प्रदेश बनाया : मनीष शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता भाजपा
खबर सुल्तानपुर से है जहां भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि जब हमारी सरकार यूपी में बनी तो हमनें प्रमुख रूप से 2-3 बाते हमने कही थी
खबर सुल्तानपुर से है जहां भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि जब हमारी सरकार यूपी में बनी तो हमनें प्रमुख रूप से 2-3 बाते हमने कही थी। हमने करेप्शन व क्राइम फ्री उत्तर प्रदेश का वादा किया था। नौजवानों को रोजगार, महिलाओं को सशक्तीकरण व इंफ़्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की बात कहीं थी।सरकार सभी किये गयें वादों पर खरी उतरी है।
बताते चलें कि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने लखनऊ से जौनपुर जाते हुए कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात के दौरान शहर स्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल के आवास नमक मंडी में कहीं, प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए बताया कि भाजपा अपने काम व विकास के दम पर एक बार फिर 300 से अधिक सीटें जीतकर इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा सपा सरकार के समय नौकरी देने वाले लोकसेवा, अधीनस्थ चयन व माध्यमिक शिक्षा जैसे 5 आयोग भ्रष्टाचार के कारण हाईकोर्ट ने बर्खास्त कर दिए थे।सपा की तत्कालीन सरकार में नौकरियों में घोर धांधली व भ्रष्टाचार था।सपा के समय चार- पांच जिलों के एक जाति के समृद्धि लोगों के लिए नौकरिया थी।यूपी की योगी सरकार ने चार साल में 4 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी 6 महिने में 1 लाख सरकारी नौकरियां जिसमें से 25 हजार सिपाही भर्ती देने जा रही है भर्ती पद का प्रकाशन आज हो जायेगा !
तो वही उन्होंने यह भी बताया कि इसी तरह 3 लाख युवाओं को संविदा नौकरी, 82 लाख एमएसएमई के माध्यम से इस सेक्टर में 2 करोड़ नौकरी, बड़े उद्योगों में 3 लाख नौकरिया दी।ओडीओपी के माध्यम से 25 लाख लोगों को रोजगार, स्टार्टअप से 5 लाख लोगों को रोजगार मिला है।कोरोना काल में विभिन्न प्रदेशों से लौटे 40 लाख श्रमिकों की स्किल मैपिंग कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। 1.50 करोड़ लोगों को मनरेगा में रोजगार मिला। सरकार ने 86 लाख किसानों का सभी बैंको का ॠण माफ किया जबकि सपा सरकार में केवल सहकारी बैंक का कर्ज माफ किया गया था।सरकार ने 45 लाख गन्ना किसानों का 1.40 लाख करोड़ गन्ना मूल्य का भुगतान किया,उन्होंने कहा सपा सरकार में जहां धान गेहूं की खरीदारी 2016-17 में सिर्फ 8 लाख मीट्रिक टन थी वह 2021 में बढ़कर 58.8 लाख मीट्रिक टन हो गयी।
तो वही उन्होंने बताया कि आज पीएम किसान सम्मान निधि से यूपी के 2.5 करोड़ किसानों को 32500 करोड़ रूपये सीधे बैंक खातों में भेजें गये।उन्होंने बताया कि 31 अगस्त तक यूपी में 7 करोड़ 25 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है।बुधवार को 2 लाख लोगों की टेस्टिंग में सिर्फ 18 कोरोना पाजिटिव निकले है।सरकार तीसरी लहर से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा यूपी टीकाकरण, स्मार्ट सिटी, पीएम आवास, एमएसएमई,शौचालय बनाने, किसान सम्मान निधि, सौभाग्य योजना में विद्युत कनेक्शन देने में देश में नम्बर एक पर है। ईज आफ डूइंग बिजनेस में देश में दूसरें स्थान पर हैं। सरकार ने इंफ़्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बड़ा काम किया है।341 किमी. पूर्वांचल व 297 किमी.लम्बें बुन्देलखण्ड व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस- वे का कार्य प्रगति पर है।वही 14935 किमी. नई सड़कों का निर्माण हुआ है।14160 किमी. सड़कों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण किया है।
बताते चलें कि चलते चलते उन्होंने बताया की यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए भी यूपी में 2 एम्स व 30 मेडिकल कॉलेज निर्मित किए जा रहें हैं।प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा अपने कामों के बल पर लड़ेगी जबकि सपा माफियाओं के बल पर चुनाव लड़ना चाहती है। लेकिन भाजपा इस बार पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश में सरकार बनायेगी।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल , जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ,भाजपा नेता शिवाकांत मिश्रा ,पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, संजय सिंह सोमवंशी एवं दिनेश चौरसिया आदि मौजूद रहें।
Report- Santosh pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :