बरेली : जिला ओलंपिक संघ द्वारा खिलाड़ियों को दी जाएंगी ज्यादा सुविधाएं…

उत्तर प्रदेश सरकार खेलों के उत्थान के लिए लगातार कटिबद्ध है। जिससे केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार न केवल नई नई नीतियां बनाई जा रही हैं

उत्तर प्रदेश सरकार खेलों के उत्थान के लिए लगातार कटिबद्ध है। जिससे केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार न केवल नई नई नीतियां बनाई जा रही हैं, बल्कि खिलाड़ियों को लखनऊ में सम्मानित भी किया गया था।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार खेल मंत्री एवं खेल निदेशक द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिला ओलंपिक संघ का गठन किया जाए और जहां पर पहले का गठन किया जा चुका है उनके पदाधिकारियों की डिटेल उपलब्ध करवाई जाए। खिलाड़ियों के और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए जिला ओलंपिक संघ खिलाड़ियों एवं सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने में सहयोग करें।

वही बरेली जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि बरेली में पहले से ही ओलंपिक संघ का गठन किया जा चुका है। उन्होंने कहा इसकी डिटेल सरकार को उपलब्ध करवाई जा रही है। गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में हमारे देश के खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया मे भारत का नाम रोशन किया है। ऐसे में सरकार चाहती है कि आने वाले समय मे खिलाडीयो को और ज्यादा सुविधाएं दी जाए ताकि खिलाड़ी हर खेल में अपनी प्रतिभा को निखार सके।

Report- Fazalur Rahman

Related Articles

Back to top button