लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में आठवीं की छात्रा हुई साइबर ठगी का शिकार
फर्जी मौलवी बन, तंत्र मन्त्र का झांसा देकर करी लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी
यूँ तो साइबर (cyber) ठगी का शिकार विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े बड़े व समझदार व्यक्ति का होना अब आम हो गया है। पर साइबर (cyber) ठगों ने अब कोरोना काल में स्कूल जाने से वंचित रह गए मासूमों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसका उदाहरण सूबे की राजधानी के निशातगंज इलाके का है। जहाँ 8 की छात्रा को जिन्न का भय दिखाकर उसके माता पिता के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए पार कर दिए।
दरअसल लखनऊ के प्रतिष्ठित ला मार्टिनियर स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बताया कि उसने ऑनलाइन क्लासेज के दौरान इंटरनेट पर साइट सर्च करते हुए एक वेबसाइट का लिंक ओपन किया था। छात्रा का संपर्क एक कथित मौलवी से हुआ जिसने जिन्न का साया बताते हुए उसे बुरी तरह से डरा दिया । ठग ने उसे अपनी बातों के जाल में फंसाते हुए साया दूर करने का भरोसा दिलाया और इसके लिए कुछ रकम खर्च करने के लिए कहा। इसके बाद मौलवी ने अपने एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के 2 खातों में छात्रा से कई बार रुपये जमा कराए।
इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि 3 महीने से माता-पिता बेटी को गुमसुम और परेशान देख रहे थे। उससे वजह पूछते तो वह खामोश हो जाती। बीते सप्ताह छात्रा की मां ने उसे पुचकारते हुए समस्या पूछी तो वह रोने लगी। पूरी कहानी सामने आई तो छात्रा के माता-पिता दंग रह गए और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस ने बताया कि साइबर ठग काफी शातिर किस्म का है। उसने छात्रा से रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराने के बाद व्हाट्सएप पर सारी चैट और मैसेज डिलीट करा दिए है। फ़िलहाल चैट और मैसेज की रिकवरी के लिए छात्रा का मोबाइल फोन लैब भेजा जाएगा और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जायेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :