श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स लूटकांड: 1 करोड़ की डकैती के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर की सबसे चर्चित श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स लूटकांड के आरोपी सतीश सिंह ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। घटना के बाद से ही पुलिस इस आरोपी की तलाश में जुटी थी। आरोपी सतीश ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मेरा एनकाउंटर करना चाहती है। जिससे त्रस्त होकर मैं कोर्ट में समर्पण कर रहा हूं।
शहर के श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स में 31 अक्टूबर को हुई एक करोड़ की डकैती मामले के मुख्य आरोपी सतीश सिंह ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। सतीश मड़ियाहूं के औरैला का निवासी है। उस पर जौनपुर में 25 और अमेठी पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।
घटना में नाम प्रकाश में आने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस को चकमा देकर उसने कोर्ट में समर्पण किया, जहां से उसे जेल भेज दिय गया। सतीश ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के वक्त वह मुंबई में था। इसका सीसीटीवी फुटेज भी मेरे पास है। पुलिस एनकाउंटर करना चाहती है। उसके उत्पीड़न से त्रस्त होकर कोर्ट में समर्पण कर रहा हूं।
आपको बता दें, कि पिछले साल 30 अक्टूबर की रात श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स के यहां नौ की संख्या में आए डकैतों ने सर्राफा कारोबारी को घायल कर तकरीबन एक करोड़ की ज्वेलरी और तीन लाख रुपये नगदी लूट ले गए थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :