फिरोजाबाद : जनपद का मेडिकल कॉलेज बना प्रदेश सरकार के लिए विपक्ष पार्टियों का अहम् मुद्दा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा मुख्यमंत्री प्रचार प्रसार में व्यस्त, प्रदेश की जनता त्रस्त

फ़िरोज़ाबाद की बीमारी बनी राजनीतिक अखाड़ा बीमारों को देखने के बजाय आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए|  कल प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री (chief minister) योगी आदित्यनाथ ने दौरा किया आज कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे मरीजो का हाल जान अपना ब्लड डोनेट किया सरकार से राष्ट्रपति तक को घेरा राष्ट्रपति से प्रचार कराने का आरोप भी मुख्यमंत्री (chief minister) के ऊपर मड दिया|

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज 100 शैय्या हॉस्पिटल में पहुंचा |अजय कुमार लल्लू ने भर्ती बच्चो का हाल जाना और उनके परिवार वालों से बात की और उन्हें अच्छा इलाज दिलाने का आश्वासन भी दिया |वहीं उन्होंने फिरोजाबाद में हुई इतनी मौतों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा यहां लोग भयावह स्थिति में है संक्रमण का शिकार है कोई डेंगू से मर रहा है |कोई अन्य संक्रमण से मर रहा है प्रशासन कुछ नहीं कर रहा |मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं राष्ट्रपति जी को हेलीकॉप्टर में लेकर घूम रहे हैं |8 दिनों से लगभग यहां 80 लोगों की मरने की मुझे सूचना मिल रही है| मथुरा में 9 लोगों की मरने की सूचना है कासगंज और एटा में भी ऐसी सूचना मिल रही है |

जहां सरकार को इंतजाम करने चाहिए वह बिल्कुल फेल है बस होर्डिंग पोस्टर ओर इवेंट में लगी हुई है |इवेंट्स से इलाज नहीं होता इलाज अस्पतालों में डॉक्टरों से संसाधनों से और दवाइयों की व्यवस्था से होता है |इन सभी की व्यवस्था करनी पड़ती है,यह सरकार बिल्कुल फेल है|  हमारी मांग है जो बच्चे काल के गाल में समा गए हैं उनके परिवार को 10 10 लाख का मुआवजा दें और जो लोग बीमार हैं उनकी संसाधन की व्यवस्था करें।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजयकुमार लल्लू बोले जनता को ब्लड की जरूरत है | हम रक्तदान कर यहाँ के मरीजों की आवश्यकता के हिसाब से पूरा कर रहे है| यह सेवा भाव से पूरा कर रहे हम स्वयं रक्तदान कर रहे अपने लोगो से कर रहे है ताकि बीमारों की आवश्यकता पूर्ण हो सके|

रिपोर्ट बृजेश राठौर फ़िरोज़ाबाद

Related Articles

Back to top button