वाराणसी:बीएचयू के विद्यार्थियों के लिए शुरू हुई प्रोत्साहन स्कॉलरशिप
प्रदेश सरकार में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के पिता की स्मृति में स्कालरशिप की गयी शुरुआत
प्रदेश सरकार में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के पिता की स्मृति में स्कॉलरशिप (scholarship) की शुरुआत की गयी। बीएचयू के प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में पूरे परिवार ने एक साथ मिल कर स्कॉलरशिप (scholarship) की शुरुआत की।
‘श्री आदित्य कुमार अवस्थी स्मृति पुरस्कार’ मेटलर्जी विभाग के अंतिम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को दिया जाएगा।
इसके साथ ही साथ शोध करने वाली छात्राओं को अलग से सहायता प्रदान की जाएगी। आपको ये भी बताते चले कि अवनीश अवस्थी के पिता स्वर्गीय आदित्य अवस्थी ने बीएचयू के माइनिंग एन्ड मेटलर्जी विभाग से ही इंजीनियरिंग की डिग्री 1949 में हासिल की थी।
इस मौके पर अवनीश अवस्थी सभी परिवारजन के अलावा प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :