आजमगढ़: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ली किशोर की जान

पेट दर्द के इलाज में दे दी थी एक्सपायरी डेट दवा, डॉक्टर क्लिनिक बंद कर फरार

आजमगढ़ बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भदाव गांव निवासी राजीव के 15 वर्षीय पुत्र प्रियांशु की तबीयत 29 अगस्त को खराब हो गयी थी । किशोर द्वारा पेट दर्द की शिकायत करने पर परिवार के लोग उसे मालटारी स्थित एक चिकित्सक (doctor) के पास ले गए। चिकित्सक (doctor) ने उसे दवा देकर घर भेज दिया।

दवा खाने के कुछ देर बाद ही किशोर की हालत बिगड़ गई। पेट दर्द बढ़ने के साथ ही उसका पेशाब रुक गया। परिवार के लोग उसे जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में भर्ती कराया । जहां कुछ ही घंटों में उसके शरीर पर काले चकत्ते पड़ गए। मृतक के चाचा राजीव के मुताबिक चिकित्सक ने बताया कि दवा के रिएक्शन के कारण किशोर का लीवर व किडनी प्रभावित हुई है।

इसके बाद जब चिकित्सक द्वारा दी गयी दवा को देखा गए तो वह एक्सपायर थी। सोमवार की देर रात उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गयी। चिकित्सक की लापरवाही से नाराज परिवार के लोग रात में ही मालटारी स्थित चिकित्सक के क्लीनक पर पहुंच गए।

वहां जाने पर पता चला कि चिकित्सक पहले की क्लीनिक में ताला बंद कर फरार हो गया है। घटना से लोगों में भारी आक्रोश है। इस मामले में बिलरियागंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button